MP Politics: बुंदेलखंड में BJP का मास्टर प्लान! अयोध्या की तरह संत रविदास मंदिर का निर्माण, अंबेडकर महाकुंभ से साधेंगे दलित वोट
BJP Master Plan for Dalits: मध्य प्रदेश में सभी पार्टियों के लिए दलित वोट अहम है और विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने इस वर्ग को साधने का मास्टर प्लान बनाया है.
प्रमोद शर्मा/भोपाल: साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) को देखते हुए बीजेपी हर वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है. दलित वोटों को साधने के लिए बीजेपी ने बड़ा प्लान बनाया है.राम मंदिर की तरह संत रविदास मंदिर का निर्माण होगा. बता दें कि बीजेपी संत रविदास के मंदिर बनाने के लिए SC समाज के एक-एक व्यक्ति को जोड़ेगी. मंदिर के सहयोग के लिए एक मुट्ठी चावल, एक ईंट, गांव की एक मुट्ठी मिट्टी लाने की प्लानिंग है.
होगा अंबेडकर महाकुंभ बड़ा कार्यक्रम
16 अप्रैल को ग्वालियर में अंबेडकर महाकुंभ बड़ा कार्यक्रम होगा. 16 अप्रैल को SC समाज को लेकर बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी में सरकार है. ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
बीजेपी निकालेगी राम मंदिर निर्माण की तरह यात्रा
राम मंदिर के निर्माण की तरह भाजपा यात्रा भी निकालेगी. सागर में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास का मंदिर बनेगा. गौरतलब है कि 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ग्वालियर संभाग में बड़ा नुकसान हुआ था. अप्रैल 2018 में दलित-सवर्ण वर्ग के बीच दंगा हुआ था. जिससे भाजपा को बड़ा सियासी नुकसान हुआ था.
मप्र में अनुसूचित जाति की जनसंख्या और सीटों के आंकड़े
बता दें कि एमपी में 1 करोड़ 13 लाख 42 हजार दलित आबादी है. प्रदेश की कुल जनसंख्या में लगभग 16 फीसदी अनुसूचित जाति हैं. एमपी में SC आरक्षित 35 विधानसभा सीट हैं. जिनमें से भाजपा के पास 20 विधायक, जबकि कांग्रेस के 15 विधायक हैं. उपचुनाव के बाद भाजपा की SC सीट बढ़ी हैं.
गौरतलब है कि 2018 में बीजेपी को लगे झटके और अनुसूचित जाति वर्ग के बीजेपी से दूर होने का डर भाजपा को इस कदर सता रहा है कि बीजेपी इस वर्ग को साधने के लिए पूरी तरीके से मैदान में नजर आ रही है. 100 करोड़ की लागत से रविदास मंदिर का निर्माण होगा. अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन. यह बताता है कि यह वर्ग बीजेपी के लिए कितना महत्वपूर्ण है.
कांग्रेस ने की थी अम्बेडकर की राजनीतिक हत्या: BJP
बीजेपी प्रदेश महामंत्री और अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक का कहना है कि कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर को चुनाव हराकर उनकी राजनीतिक हत्या की थी. ऐसे ही संत शिरोमणि रविदास जी का सम्मान कभी नहीं किया उल्टा अपमान किया गया. अब बीजेपी समाज के सहयोग से शिला पूजन हर घर से एक-एक ईंट लेगी. समरस भोज के सहारे संत शिरोमणि का सम्मान और बाबा साहब का सम्मान करेगी. सागर में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास का भव्य मंदिर का निर्माण होगा. 2023 के चुनाव में बीजेपी को मिलेगा दलितों का साथ.