जिस दामाद पर चाचा ससुर को था सबसे ज्यादा भरोसा, उसी ने किया खेला, मेहमान नवाजी पड़ी भारी
Katni District: चाचा ससुर को दामाद की मेहमान नवाजी भारी पड़ गई, क्योंकि चाचा ससुर को इस बात का भरोसा नहीं था कि दामाद ही उनके साथ खेल कर देगा.
Katni News: भारतीय घरों में दामाद की इज्जत सबसे ज्यादा होती है, जब भी घर में दामाद जी का आगमन होता है तो तैयारियां पहले से ही शुरू हो जाती है और दामाद के घर पहुंचने पर उनका सबसे ज्यादा स्वागत सत्कार किया जाता है. लेकिन सोचिए अगर दामाद ही ससुर के साथ खेल कर दो कैसा होगा, कटनी जिले में एक चाचा ससुर ने अपने दामाद पर कुछ ऐसा ही आरोप लगाया है, जिससे यह मामला जिले में चर्चा में बना हुआ है. क्योंकि चाचा ससुर का कहना है कि उनके घर आए दामाद ने ही उनके घर पर चोरी की है.
दामाद पर लगाया चोरी करने का आरोप
दरअसल, पूरा मामला कटनी जिले का है. जहां एक चाचा ससुर ने अपने दामाद पर घर में चोरी करने का केस दर्ज करवाया है. मामला कुठला थाना क्षेत्र में आने वाले कन्हवारा गांव है. यहां रहने वाले रवि चौधरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर में रखे सोने के जेवर गायब हो गए हैं और उन्हें इस बात का शक है कि इस चोरी को अंजाम मेरे बड़े भाई के दामाद ने दिया है, जबकि मैं उस पर भरोसा करता था. रवि चौधरी ने कहा कि दामाद हमारे घर पर मेहमान बनकर आया था, हमने उसकी मेहमान नवाजी भी की और रात में घर पर ही रुका, लेकिन उसी के बाद से जब हमने लोहे की अलमारी में देखा तो अलमारी से सोने का हार ओर सोने की झुमकी गायब है, जब खोजबीन करने के बाद भी सोना नहीं मिला तो हमने तुरंत ही इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ेंः भोपाल की सेंट्रल जेल में मिला चाइनीज ड्रोन, यहां बंद हैं 69 आतंकी, एक्शन मोड में पुलिस
दामाद ही निकला चोर
चाचा ससुर की शिकायत के बाद पुलिस ने दामाद को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि रवि चौधरी का शक सही था क्योंकि जब दामाद हंसराज चौधरी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सोने के जेवर चुराने की बात कबूल कर ली है. दामाद ने 1 लाख 50 हजार की सोने की चेन और कान की झुमकी चुरा ली थी और उन्हें लेकर घर से निकल गया था.
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल उससे सामान बरामद नहीं किया गया है. लेकिन दामाद ने अपने ही चाचा ससुर को चूना लगा दिया था, जिसके चलते यह मामला चर्चा में जरूर बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः MP News: अमृतसरी नान ने ग्वालियर में कराया बवाल, ग्राहक हुआ कन्फ्यूज तो दुकानदारों में हो गई मारपीट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!