चन्द्रशेखर सोलंकी/रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में 3 दिन पहले एक सनसनी खेज मामला सामने आया था. जहां सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में देर रात एक 17 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. छात्रा का शव होस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला था. अब इसे लेकर एबीवीपी ने सोमवार को जमकर हंगामा किया और 3 दिन में सुनवाई नहीं होने पर सारे स्कूल कॉलेज बन्द करने की चेतावनी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होस्टल के कमरे में लटका मिला नाबालिग छात्रा का शव, खड़े हो रहे कई सवाल


एबीवीपी ने लगाया जाम
सोमवार दोपहर एबीवीपी की छात्र-छात्राओं ने स्टेशन रोड थाने के बाहर ही जाम लगा दिया और स्कूल व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. जाम लगाये जाने के दौरान कुछ लोगों से एबीवीपी कार्यकर्ताओ की बहस हो गयी, विवाद की स्थिति को देख पुलिस बल बुलवया गया. जिसके बाद सीएसपी भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद सीएसपी को लिखित में स्कूल के खिलाफ कार्रवाई और अलग बिंदु पर जांच की मांग का लिखित शिकायत आवेदन दिया. वहीं सीएसपी द्वारा आश्वासन के बाद हंगामा शांत हुआ.


कॉलेज-स्कूल बंद करने करने की चेतावनी
हंगामा शांत होने के बाद एबीवीपी नेता ने 3 दिन में सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन व स्कूल कॉलेज बन्द किये जाने की चेतावनी दी है. इधर पुलिस का कहना हैं कि प्रारंभिक जांच में गले मे फांसी लगने से मौत कारण सामने आया है लेकिन अब तक पीएम रिपोर्ट नहीं आई है.


परिजनों ने मीडिया से बनाई दूरी
वहीं उड़ीसा से आए आये मृतक नाबालिग युवती के परिजनों ने भी मीडिया से दूरी बनाकर रखी. स्कूल की ओर से भी मीडिया से कोई बात करने सामने नहीं आया. वहीं स्कूल में होस्टल संचालित है या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. ऐसे में संदेह इस बात पर भी बना है कि स्कूल में सिर्फ छात्राएं ही क्यों रह रही थी? वहीं जब स्कूल स्टॉफ खुद मृतक छात्रा को लेकर अस्पताल रात में पहुंचा था, तो अब तक यह स्पष्ट क्यों नहीं हुआ कि मृतिका छात्रा को फंदे से उतारा या किस परिस्थिति में उसे स्कूल में पाया.


WATCH LIVE TV