Dhirendra Shastri Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वो खुद के कारण नहीं बल्की उन्हें मिली एक चुनौती के कारण सुर्खी में आए हैं. उन्हें  सूरत के एक हीरा व्यापारी ने उन्हें ओपन चैलेंज दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने चुनौती को पूरा करने पर 2 करोड़ के हीरे भेंट करने की बात कही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन है व्यापारी और क्या है चैलेंज
धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज करने वाले कारोबारी का नाम जनक बाबरिया है. वो सूरत के ही रहने वाले हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है. जिसमें वो कह रहे हैं कि अगर धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर बाबा दरबार में यह बता दें कि डायमंड के पैकेट में कितने हीरे हैं तो वह दो करोड़ रुपये के हीरे उनको भेंट कर देंगे.


ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार! फ्लाइट से तीर्थ दर्शन करा रही शिवराज सरकार; बुजुर्गों में खुशी


गुजरात में होने वाली हैं तीन कथाएं
अगले कुछ दिनों में धीरेंद्र शास्त्री का गुजरात में दरबार लगने वाला है. जानकारी के अनुसार, अलग-अलग तारीखों पर गुजरात के सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में दरबार लगाएंगे. सूरत में उनके कार्यक्रम की तैयारी होने लगी है. इससे पहले हीरा करोबारी की चुनौती सामने आई है. देखना होगा की धीरेंद्र शास्त्री इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.


'मान लूंगा उनकी दिव्य शक्ति'
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चुनौती देते हुए डायमंड कारोबारी जनक बाबरिया ने कहा कि 'अगर उनमें कोई दिव्य शक्ति है तो मैं उनके सामने पांच से सात सौ कैरेट के हीरे के पैकेट लेकर जाऊंगा. अगर वह बता दें कि उसके अंदर कितने हीरे हैं तो वह सारे हीरे उनके चरणों में भेंट कर उनकी अलौकिक शक्तियों को मान लूंगा'


Summer Skin Care: गर्मियों में सुबह-सुबह करें ये 4 काम, लौट आएगी चेहरे की रौनक


पहले नागपुर में मिली थी चुनौती
बता दें इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री को नागपुर में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ शिकायत की गई थी और उन्हें चुनौती दी गई थी. तब पूरे देश में उनका माहोल बन गया था. नागपुर दरबार लगने के समय ही अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक और नागपुर की जादू टोना विरोधी नियम जनजागृति प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष श्याम मानव शिकायत की थी.


शिकायत में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार को डर का दरबार बताते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी. उन्होंने घोषणा की थी कि शास्त्री के सामने वो 10 लोगों को लेकर जाएंगे अगर वो उनका नाम, नंबर, उम्र और उनके पिता का नाम बता दें तो हम उन्हें मान लेंगे और इनाम देंगे.


Misbehav With Snake: सांप के बच्चों से शैतानी कर रहा था शख्स, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा