Teerth Darshan Yojana: भारत में पहली बार! फ्लाइट से तीर्थ दर्शन करा रही शिवराज सरकार; बुजुर्गों में खुशी की लहर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1701865

Teerth Darshan Yojana: भारत में पहली बार! फ्लाइट से तीर्थ दर्शन करा रही शिवराज सरकार; बुजुर्गों में खुशी की लहर

MP Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana By Flight: मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य (First Time In India) बन गया है. जहां अब सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) की पहल पर तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुजुर्गों को हवाई सफर कराया जाएगा. जानिए कहां- कहां कराए जाएंगे दर्शन.

Teerth Darshan Yojana: भारत में पहली बार! फ्लाइट से तीर्थ दर्शन करा रही शिवराज सरकार; बुजुर्गों में खुशी की लहर

Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इसमें से सबसे खास वर्ग के रूप में आदिवासी और बुजुर्ग शामिल हैं. एक खास पहले करते हुए एमपी सरकार ने अब फ्लाइट से बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराने की पहल की है. इसी के साथ मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा. पहली उड़ान भोपाल से प्रयागराज के लिए रवाना होगी. इसमें 32 तीर्थ यात्री होंगे.

जानिए ट्रिप की पूरी डिटेल
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश के 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को लाभ दिया जा रहा है. हालांकि, इसमें ये कहा गया है कि कोई भी लाभार्थी टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए. इसके अलावा उन्हें यात्रा में जानें से पहले स्वास्थ्य सर्टिफिकेट लाना होगा.

Summer Skin Care: गर्मियों में सुबह-सुबह करें ये 4 काम, लौट आएगी चेहरे की रौनक

पहली विमान

  • यात्रा 21 मई को प्रात: 9 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी
  • ये उड़ान भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए इंडिगो प्लाइट से होगी
  • यात्री अपने साथ अधिकतम 15 किलो चेक इन और 7 किलो वाला हैंड बैग ले जा सकेंगे
  • 24 से 36 घंटे में पूरी हो जाएगी यात्रा
  • तीर्थ-यात्री प्रयागराज में दर्शन कर सोमवार शाम तक वापस भोपाल लौट आएंगे

आगे होने वाली हैं ये यात्राएं

  • 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जायेंगे
  • 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन जायेंगे
  • जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर जायेंगे

बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 मई को सुबह 9:50 बजे भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए विमान को हरी झंडी दिखाएंगे. इसे लेकर अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मस्व डा. राजेश राजौरा तैयारियों की समीक्षा कर ली है. उन्होंने बताया कि योजना में प्रदेश के 65 वर्ष से जो आयकर दाता नहीं हैं. यात्रियों के साथ एक अनुरक्षक भी रहेगा.

Little Boy Video: काश ये मेरा बच्चा होता! इसकी कला का वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे

Trending news