धक्कामार स्वास्थ्य व्यवस्था, अर्थी से पहले शव वाहन को लगाना पड़ा धक्का
टीकमगढ़ से एक बार फिर लापरवाह प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चरमराई व्यवस्था की तस्वीर सामने आई है. यहां शव वाहन को धक्का लगाकर स्टार्ट करने का वीडियो वायर हो रहा है.
आरबी सिंह/टीकमगढ़: लापरवाह प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चरमराई व्यवस्था की तस्वीर टीकमगढ़ से एक बार फिर सामने आई है. इन दिनों यहां एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग शव वाहन को धक्का लगा रहे हैं. तब कहीं जाकर वाहन चालू होता है और शव उनके घर पहुंचता है. इन सब में पहले से परेशान परिजनों को और भी समस्याओं का सामना करना पड़ा.
इलाज के दौरान हो गई थी मौत
बताया जा रहा है मामला बड़ागांव धसान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. बुडेरा थाना क्षेत्र के लार गांव में एक युवक पर जानलेवा हमले के बाद उसे यहां भर्ती कराया गया था. हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव वापस ले जाने के लिए परिजनों को जो वाहन उपलब्ध कराया गया वो इतना जर्जर था की परिजनों ने उसे लंबी दूरी कर धक्का मारकर स्टार्ट कराया.
ये भी पढ़ें: शिव'राज' में युवाओं की बल्ले-बल्ले, सीधी भर्ती में अब जिले के बेरोजगारों को ही नौकरी
बीती रात हुई थी हत्या
बुडेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लार में बीती रात करीब 1 बजे दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला बढ़ जाने पर गांव के ही कुछ लोगों ने रिक्की अहिरवार के साथ मारपीट कर दी. युवक के परिजनों ने डायल हंड्रेड पर सूचना दी, लेकिन काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. देर रात परिजन युवक को लेकर बड़ागांव अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में इन पदों पर निकली भर्ती, यहां जानिए पूरी जानकारी
लोगों में गुस्सा
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रयाएं आ रही हैं. लोग पुलिस प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को कोस रहे हैं. फिलहाल हत्या के मामले में पुलिस 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच कर रही है. मामले में मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं.
WATCH LIVE TV