Funny Jokes In Hindi: अच्छे सेहत के लिए हमे अपनी दिनचर्या में हंसी को शामिल करना चाहिए, क्योंकि विशेषज्ञों की मानें तो हंसने से हमारा मानिस तनाव दूर होता है और हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. साथ ही हंसने से हमारे चेहरे पर निखार आती है और हमारे चेहरे चमकदार हो जाते हैं. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं रोज की तरह आज भी हंसने हंसाने का सिलसिला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

. एक बार इंजीनियरिंग के सभी प्रोफेसर को एक प्लेन में बैठाया गया.
फिर अनाउंसमेंट हुई, ये प्लेन आपके स्टूडेंट्स ने बनाया है.
सब प्रोफेसर उतर गए...पर प्रिंसिपल बैठा रहा.
लोगों ने पूछा- आपको डर नहीं लगता?
प्रिंसिपल- मुझे अपने स्टूडेंट्स पर पूरा भरोसा है. ये स्टार्ट ही नहीं होगी


. लड़का- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की- लोग वक्त के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले.
लड़का- अच्छा!...वह कैसे?
लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो.
 लड़का  अभी तक बेहोश है


. पत्नी- हॅलो! कहां हो?
पति- याद है, पिछली दीपावली पर हम एक
ज्वेलरी की दुकान में गये थे जहां तुम्हें एक हार पसंद भी आ गया था.
पत्नी- हां! याद आया..
पति- और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे.
पत्नी (खुशी से)- हां हां याद है.
पति- और फिर मैंने कहा था कि ये हार एक दिन मैं तुम्हें लाके दूंगा.
पत्नी (और ज्यादा खुशी से)- हां हां हां.. बहुत अच्छी तरह से याद है.
पति- तो बस उसी की बगल वाली दुकान में बाल कटवा रहा हूं, थोड़ा लेट आऊंगा!
पत्नि सदमें में है...


. एक बनिया अपनी अंतिम सांसे ले रहा था,और बोला मेरी बीवी कहां है?
बीबी- मैं यहीं हूं
बनिया- मेरी बेटी कहां है ?
बेटी- यहीं हूं
बनिया- मेरा बेटा कहां है ?
बेटा- यहीं हूं
बनिया- सालों सब यहीं हो तो दुकान पर कौन है?


. टीचर- मैं तुम्हें भूतकाल, वर्तमान काल और भविष्य काल का एक उदाहरण देती हूं... दूसरा उदहारण तुम देना... 
चिंटू- जी मैडम... 
टीचर- मैं सुंदर थी, सुंदर हूं और सुंदर रहूंगी.
चिंटू- मैडम ये आपका वहम था, वहम है और हमेशा रहेगा. 
दे थप्पड़..दे थपप्ड़..दे थप्पड़.....


. संता- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है? 
बंता- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था.
संता- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है? 
बंता मेरी पत्नी का नाम तपस्या है, लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या'


आज का मजेदार ज्ञान- ब्रेकिंग न्यूज सोने में 50 प्रतिशत गिरावट आई है. पहले लोग 10 घंटे सोते थे, अब Facebook और Whatsapp के कारण 5 घंटे ही सोते हैं.


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)