Viral Majedar Jokes: अच्छे स्वास्थ के लिए हंसना जरूरी होता है. विशेषज्ञों की माने तो हंसने से मानसिक तनाव दूर होता है. लेकिन हम आज की इस भागदौड़ वाली दुनिया में खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि आखिरी बार कब हंसे थें, ये भी भूल जाते हैं. हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह जरूर होनी चाहिए. क्योंकि हंसी एक ऐसी चीज है जो बिना वजह के नहीं आ सकती है. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपके लिए रोज की तरह आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पापा संता से तुम्हारा रिजल्ट इतना बुरा क्यों आया?
संता- पापा हमेशा अच्छे लोगों के साथ ही बुरा होता है.


2. टीचर- बेटा तुम्हारे पापा की उम्र क्या है?
स्टूडेंट- मैडम जितनी उम्र मेरी है, उतनी ही उनकी है..
टीचर- वो कैसै
स्टुडेंट- मैडम जिस दिन मैं पैदा हुआ उसी दिन तो वो पापा बने..


3. लड़का- शादी करले मुझसे..
लड़की- क्यों?
लड़का- मेरा बाप गांव का सबसे बड़ा आदमी है..
शादी के बाद लड़की को पता चला कि लड़के का बाप 105 साल का है..


4. कर्मचारी- सर बहुत बारिश हो रही है, क्या आज ऑफिस आना है?
बॉस- खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी है... मुझसे या पत्नी से?
कर्मचारी- ठीक है सर... मैं आ रहा हूं।


5.पत्नी- अगर मैं 4 -5 दिन घर में ना दिखाई दूं तो आपको कैसा लगेगा?
पति- (खुशी से) अच्छा लगेगा. 
फिर तो पत्नी उसे सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भी नहीं दिखाई पड़ी..
शुक्रवार को जब आंख की सूजन थोड़ी कम हुई तब दिखाई देना शुरू हुई..


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म, स्थान, नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)


 


LIVE TV