Jokes: जब लड़की लड़के से बोली भैया...आगे जाने के लिए पढ़िए मजेदार जोक्स
Jokes In Hindi: हम अपने पाठकों को हंसाने गुदगुदाने के रोज लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नए नए जोक्स लेकर आते हैं. ऐसे ही आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे...
Funny Jokes: हंसना हमारे स्वास्थ के लिए बहुत जरुरी है. ऐसे में यदि हम रोजाना हंसने का आदत डाल लें तो हमारे जीवन से टेंशन दूर हो जाएगी. विशेषज्ञों की मानें तो रोज हंसने से हमारे चेहरे पर मुस्कान रहती है और हम खूबसूरत लगते हैं. साथ ही हंसने से हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.
1. लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
लड़का- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो.
लड़की- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
लड़का- हां हां, जरूर..
लड़की- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
लड़का- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है..
लड़की- जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है..
2. पत्नी ने अपने पति को अनोखे अंदाज में किया चुप
पति पत्नी में लड़ाई हो रही थी, तभी पत्नी ने पति को यह कहकर चुप करा दिया
कि ज्यादा होशियार मत बनो,जितना दिमाग तुम्हारे पास है,
उतना तो मेरा हमेशा खराब रहता है...
3. पत्नियां बहुत समझदार होती हैं.
दूसरों के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं,
बल्कि घुमाकर कहती हैं...अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है.
बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है.
4. संता बंता आपस में बात कर रहे थे...
संता- एक लॉजिक मैं आज तक समझ नहीं पाया,
बंता- क्या?
संता- धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं. मान लो कान होते भी हैं तो जुबान तो नहीं होती ना, सुन भी
लिया तो किसी को कैसे बताएंगे?
5. पिता- बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सर ऊंचा हो?
बेटा- जी हां पापा एक बार आपके सर के नीचे तकिया रखा था.
पिता जवाब सुन कर अब तक हैरान है.
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)