आदिवासी दिग्गज नेता नंदकुमार साय कांग्रेस में हुए शामिल, सीएम भूपेश बघेल ने दिलाई सदस्यता
छत्तीसगढ़ चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हुए है. उससे पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद और आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने बीजेपी छोड़ दी है. उन्होंने प्राथमिक सदस्यता पद से इस्तीफा दे दिया है.
रजनी ठाकुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हुए है. उससे पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद और आदिवासी नेता नंदकुमार साय (nandkumar sai join congress) ने बीजेपी छोड़ दी है. उन्होंने प्राथमिक सदस्यता पद से इस्तीफा दे दिया है. नंदकुमार ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दे दी है. अब इसके बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी में खलबली मच गई है. वहीं सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
बता दें कि वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकुमार साय के इस्तीफे के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि जब पार्टी में उपेक्षित किया जाता है. तो इस तरह के निर्णय लेने पड़ते हैं, और ऐसे बहुत कम लोग होते हैं, जो पार्टी में काम करते रहते हैं. साथ ही कहा कि कहीं भी कुछ जुड़ता है तो कभी-कभी सामान्य रूप से बढ़ोतरी होती है. लेकिन कभी-कभी होता है कि किसी के जुड़ने से घटता है. वैसे नंदकुमार साय एक अनुभवी है. उन्होंने एक निर्णय लिया, बहुत परिपक्व है और विद्वान है. और उन्होंने दशकों तक भारतीय जनता पार्टी के साथ काम किया है. बाकी कांग्रेस में आते है. इसका निर्णय तो आलाकमान करेगी.
सीएम बघेल ने क्या कहा
नंदकुमार साय के इस्तीफे से सत्ता पक्ष को फिर एक बार बीजेपी को घेरे में लेने का मौका मिल गया है. सीएम बघेल ने इस्तीफे की कॉपी शेयर करते हुए लिखा कि आज नंदकुमार साय ने अपने साथ-साथ आदिवासियों के मन की बात भी कह दी है. वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने नंदकुमार के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में आने का ऑफर दे दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी में आदिवासी नेता उपेक्षित है. साय के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं. वो कभी भी आ सकते हैं.
गलतफहमी दूर करेंगे
वहीं प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय भाजपा हाईकमान को नंदकुमार साय के इस्तीफे की जानकारी दे दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोई गलतफहमी होगी तो हम बात करेंगे, उनकी गलतफहमी दूर करेंगे. नंदकुमार हमारी पार्टी के बेहद वरिष्ठ नेता हैं, पार्टी को आगे बढ़ाने में उनका सक्रिय योगदान रहा है.
कांग्रेस में शामिल हुए
वहीं, इस्तीफे के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल होंगे, जिसपर 12 बजे मुहर लग गई है. सीएम बघेल की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. गौरतलब है कि वह छत्तीसगढ़ में बड़े आदिवासी नेता हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि नंदकुमार साय के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं, वह जब आना चाहें तब आ सकते हैं. वहीं साय के कांग्रेस में जाते ही उन्हें सत्ता में बड़ा पद दिए जाने की भी चर्चा है. सूत्रों का कहना है कि उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है.