Udaipura Vidhan Sabha Seat Analysis:  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) अगले महीने के अंत से होने जा रहे हैं. ऐसे में आइये समझते हैं रायसेन जिले की उदयापुर विधानसभा सीट के समीकरण के बारे में.  उदयपुरा विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में आती है. इस सीट पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों का ही दबदबा रहा है. 2018 में आईएनसी से देवेंद्र पटेल गदरवास ने भारतीय जनता पार्टी के रामकिशन पटेल को 8 वोटों के मार्जिन से हराया था. वहीं 2013 में भाजपा के रामकिशन पटेल ने कांग्रेस के प्रत्याशी भगवान सिंह राजपूत को हराया था. रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा सीट होशंगाबाद (नर्मदापुरम) लोकसभा क्षेत्र में आता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उदयपुरा विधानसभा सीट का जातिगत समीकरण
उदयपुरा विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां भाजपा और कांग्रेस राजपूत,किरार औऱ  पटेल पर दाव लगाती आ रही है. ब्राम्हण मतदाताओं की संख्या 36 हजार, राजपूत 17 हजार, रघुवंशी 15 हजार, किरार 42 हजार, बरुउआ 30 हजार, अनुसूचित जाति 30 हजार, अनुसूचित जनजाति 8 हजार, लोधी 13 हजार, कुशवाहा 7 हजार और मुस्लिम  15 हजार के करीब हैं.


उदयपुरा विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास
रायसेन जिले की उदयपुरा सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. 2018 में इस सीट पर कांग्रेस के देवेंद्र पटेल गडरवास विधायक चुने गए. 2018 चुनाव के मुताबिक उदयपुरा विधानसभा सीट पर कुल वोटरों की संख्या 2 लाख 35 हजार 899 के करीब है, जिसमें महिला मतदाताओं का संख्या 1 लाख 10 हजार 33 है. वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 25 हजार 866 के करीब है. 2023 की बात करें तो इस सीट पर भाजपा वापसी का सपना देख रही है.


यह भी पढ़ें: Seat Analysis: बुंदेलखंड में BJP के मजबूत गढ़ में कांग्रेस ने लगाई थी सेंध, इस बार भाजपा ने साधे जातिगत समीकरण


 


अब तक कौन-कौन जीता
1977-गोवर्धन सिंह JNP
1980-दिलीप सिंह BJP
1985-मक्सूदनलाल चंद्राकर INC
1990-राम पाल सिंह BJP
1993-अग्नि चंद्रकरINC
1998-रामपाल सिंहBJP
2003-राम पाल सिंह BJP
2008-भगवान सिंह राजपूत INC
2013-रामकिशन पटेल BJP
2018-देवेंद्र पटेल गदरवास कांग्रेस