राहुल सिंह राठौड़/उज्जैनः शहर के थाना पंवासा क्षेत्र में बीती रात ग्राम निमानवासा में एक घर में अचानक गैस सिलेंडर फट गया, जिससे आस-पास के चारों तरफ की दीवारें धराशायी हो गई. गनीमत रहा कि हादसे के वक्त घर के सभी लोग बाहर बैठे थें, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा हैं कि सिलेंडर फटने का धमाका इतना जोरदार था कि पूरे गांव में सुनाई दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लास्ट से घर की दावारें धराशायी
दरअसल पूरा मामला बीती रात उज्जैन शहर के थाना पवासा क्षेत्र अंतर्गत नीमनवासा गांव का है जहां घर में रखी इंडियन कंपनी की टंकी में अचानक ब्लास्ट हो गया, ब्लास्ट के कारण घर की चारों तरफ कि दीवारें ढह गई. घर का मुख्य दरवाजा निकलकर ओटले के बाहर सड़क पर आ गया, गनिमत रही इस दौरान घर मालिक भेरूलाल पिता वर्दी राम राठौर उम्र 65 वर्ष और उनकी पत्नी लीलाबाई घर के बाहर ही बैठे थे, घर में कोई नहीं था, भेरूलाल का बेटा राकेश भी अपने परिवार के साथ रहता है जो कही गया हुआ था, धमाके की आवाज पूरे नीमनवास गांव में सुनाई दी, टंकी पूरी तरह फट गई.


गैस के टुकड़े गिनना मुश्किल
पूरे मामले को पुलिस ने संज्ञान लिया है और घर वालों को हादसे के दौरान किसी प्रकार से कोई चोंट तो नहीं आई इसका पता लगा कर जांच में जुट गई. सिलेंडर फटने के दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई. लेकिन धमाका इतना जोरदार था कि सिलिंडर फटने के से जो हालात बने वो होश उड़ा देने वाले है, सिलिंडर के फटने के बाद उसके टुकड़े गिनने मुश्किल हो गए हैं.



जानिए क्या कहा राकेश ने
घर मालिकनभेरूलाल के बेटे राकेश ने कहा कि 4 दिन पहले ही वो टंकी लेकर आया था, टंकी उन्हें उज्जवला उज्ज्जवला योजना के तहत मिलती है. संजोग इंडियन एजेंसी से इसे भरवाई थी ऐसा भी नहीं की खाना बना रहे हो और उस दौरान ऐसा हादसा हुआ हो हम तो सब बाहर गए हुए थे और घर आए ही थे की अचानक ये हादसा हुआ सब कुछ तहस नहस हो गया है.


ये भी पढ़ेंः सोशल मीड‍िया पर पोस्ट कर लड़की ने क‍िया सुसाइड, ल‍िखा-मैं प्रताप से तंग आ गई...