राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: शहर के देवास रोड स्थित माधव साइंस कॉलेज परिसर में बीते शनिवार को उस वक्त जमकर हंगामा होने लगा. जब NSUI के कार्यकर्ताओं को महात्मा गांधी की मूर्ति पर लगे चश्मे को किसी के द्वारा तोड़ देने की खबर लगी. गांधी जी की प्रतिमा से चश्मा टूटने को लेकर नाराज NSUI के कार्यकर्ताओं ने परिसर में मूर्ति के सामने गांधी अमर रहे नारे बाजी की और गोडसे विचारधारा के लोगो पर निशाना साधा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NSUI कार्यकर्ताओं ने दिए जांच के निर्देश
NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा माधव साइंस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य से फुटेज चेक कर इस तरह के कृत्य को करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई. लेकिन जब प्रभारी प्राचार्य ने घटना को सामान्य बताते हुए कहा कि यहां पक्षी बहुत ज्यादा है, उनके बैठने की वजह से ऐसा हुआ होगा तो कार्यकर्ता उग्र हो गए, जिन्हें पुलिस ने आकर जांच का आश्वासन दिया और कहा अगर किसी ने जानबूझकर ऐसा किया है तो कार्रवाई निश्चित करेंगे. वहीं पुलिस ने डीवीआर रूम में ताला लगवा दिया. जब पूरे मामले में मीडिया ने पुलिस से सवाल किए तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.



NSUI ने लगाया आरोप
मौके पर पहुंचे यूथ कांग्रेस NSUI के उज्जैन उत्तर से विधानसभा अध्यक्ष दीपेश जैन ने कहा परिसर में गोडसे वादी दूषित विचारधारा के असामाजिक तत्वों ने इस तरह का कृत्य किया है, जबकि यहां के प्राचार्य का कहना है कि यह एक सामान्य घटना है हवा स टूट गई है. साफ दिखाई दे रहा है कि महात्मा गांधी के मूल्यों को विचारों को दबाने का काम किया जा रहा है. हम मांग करते है कि इस तरह का कृत्य करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए कार्रवाई नहीं होती है तो आने वाले समय में हमारे द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.


जानिए क्या कहा प्रभारी प्राचार्य ने
वहीं पूरे मामले में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य हरिशंकर द्विवेदी ने बताया कि बारिश का मौसम है और पक्षी भी परिसर में ज्यादा हैं, संभवतः किसी पक्षी के बैठने से पंजे से टूट गया होगा. सामान्य सी घटना है मूर्तिकार को बुलवाकर उसको रिपेयर करवा दिया गया है जो लोग आरोप लगा रहे हैं हमने डीवीआर चेक करने की कोशिश की, लेकिन टेक्नीशियन नहीं होने की वजह से पुलिस आई थी उन्हें बताया है पुलिस को कहा आप डीवीआर ले जाओ, लेकिन पुलिस ने कहा कि इसे चेक कर लेंगे और रूम में ताला लगाया है.


बारिश हवा का मुर्ति पर नहीं पड़ता असर
वहीं मूर्तिकार का कहना है कि इसको रिपेयर कर दिया है. लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता किसी पक्षी की वजह से भी टूट सकता है और किसी के द्वारा पत्थर फेंक कर भी तोड़ा जा सकता है. बारिश या हवा इन सभी मौसम से मूर्ति को कभी कोई फर्क नहीं पड़ता.


ये भी पढ़ेंः मौसम: MP के 29 ज‍िलों में अत‍ि भारी बार‍िश की संभावना, छत्‍तीसगढ़ में भी मानसून मेहरबान