स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों की बेरहमी से पिटाई, वंदे मातरम के साथ लगाया था जय श्री राम का नारा...
उज्जैन में स्कूली बच्चों के साथ बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. जहां बच्चे ने आरोप लगाया कि शिक्षक व संचालक ने एक साथ एक कमरे में बंद कर 10 बच्चों को पीटा है. वजह सिर्फ इतनी सी थी कि उन्होंने जय श्री राम का नारा लगा दिया.
उज्जैन: देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा उत्साह स्कूली बच्चों को रहता है. लेकिन जिले के नागदा तहसील क्षेत्र में मदर मेरी हायर सेकंडरी स्कूल की तिरंगा यात्रा में बच्चों ने वंदे मातरम के साथ जय श्री राम का जयकारा लगाया तो स्कूल संचालक व शिक्षक ने मारपीट कर दी. अब पूरा मामला पुलिस थाने पहुंच गया है.
दरअसल 16 वर्षीय छात्र परिजनों के साथ नागदा थाने पहुंचा. जिसने बताया कि मारिया शेखवात मैडम व मैथ्स टीचर विश्वजीत जायसवाल सर ने हॉल में बंद कर हम 10 बच्चों को बेरहमी से मारा और अपशब्द कहे. बच्चे ने यह भी बताया कि परिवार के बारे में भी गलत बोला साथ ही कहा कि वंदे मातरम के साथ जय श्री राम के नारे की क्या जरूरत है? हिन्दू मुस्लिम कर रहे हो आतंकवाद फैला रहे हो.
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
बच्चे ने कहा कि हम 10 में से 5 का मेडिकल नागदा पुलिस ने करवाया है. FIR भी दर्ज कर ली है. तिरंगा यात्रा के दौरान ही यह सब हुआ, बाकी के 5 बच्चे गांव निकल गए. बच्चे ने यह भी आरोप लगाया कि हर रोज प्रेयर में राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान के बाद हमसे जय मेरियन्स बुलवाया जाता है. जिसका हमे मतलब ही नहीं पता.
लाल किले से PM मोदी ने जिस छत्तीसगढ़ की 'लखपति दीदी' का किया जिक्र, जानिए उनकी कहानी
थाना नागदा प्रभारी निलिन बुधौलिया ने पुष्टि की है और कहा कि धारा 323, 294, 34 के तहत मारिया शेखावत व विश्वजीत जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी और न्यायालय पेश किया जाएगा. नारे बाजी को लेकर बच्चों के साथ मारपीट का यह पूरा मामला है.
मुस्लिम बच्चों के सामने नारा
पूरे मामले में स्कूल संचालिका मारिया शेखवात का स्पष्टीकरण भी सामने आया है. मारिया मैडम ने स्वीकार किया कि उन्होंने और सर ने बच्चों को PUNISH किया, डंडे से मारा क्योंकि बच्चे उत्पात कर रहे थे. जय श्री राम के नारे लगा रहे है. स्कूल में मुस्लिम बच्चे भी हैं, वो सुनते तो माहौल खराब होता है. बच्चे INDICIPLINE में थे इसलिए ये सब हुआ.
रिपोर्ट/ राहुल सिंह राठौड़