उज्जैन में शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, PM मोदी के दौरे पर होगा फोकस
उज्जैन में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक की जाएगी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. बैठक के दौरान महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करने आ रहे पीएम मोदी की यात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा होगी.
राहुल सिंह राठौर/उज्जैनः महाकाल की नगरी में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की बैठक करेंगे. बैठक में आज कई महत्वपुर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. एजेंडा में शामिल विषयों के अलावा पीएम की मोदी की यात्रा की तैयारी पर भी चर्चा होगी. बता दें कि महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. इसके लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को उज्जैन आने वाले हैं. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर लही गई है.
इन योजनाओं पर लगेगी मुहर
आज उज्जैन में शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे. बता दें कि आज कैबिनेट मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना, खरगोन की महेश्वर जल विद्युत परियोजना, सीएम ऑफिस में विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के पद का प्रस्ताव, कुटुंब न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति जैसे मुद्दों पर मुहर लगेगी. साथ ही न्यायिक सेवाएं, वेतन, पेंशन समेत रिटायरमेंट के बाद के लाभ बढ़ाने के संशोधन प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. बैंक से लोन दिला कर पीडीएस सप्लाई में युवाओं को रोजगार दिलाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है.
प्रदेश भर में किया जाएगा लाइव प्रसारण
महाकाल मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी के आने को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. आज सीएम शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट बैठक के दौरान मंत्रियों के साथ कॉरिडोर का निरीक्षण भी कर सकते हैं. महाकाल कॉरिडोर के इस भव्य लोकार्पण कार्यक्रम का प्रदेश भर में लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. इस अवसर पर उज्जैन के 84 महादेव मंदिरों की साज-सज्जा होगी.
छह दिवसीय कार्यक्रम की होगी शुरुआत
महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए छह दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. इसकी शुरुआत 6 अक्टूबर को महाकाल की सवारी से की जाएगी, जो 11 अक्टूबर तक निरंतर जारी रहेगी. महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए सभी शहर के सभी घरों व दुकानों पर विशेष साज-सज्जा की जाएगी. वहीं आमजन को आमंत्रित करने से लेकर कार्यक्रम में हिस्सेदारी के हर पहलू की तैयारी पर भी फोकस की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः MP में PFI के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई, इंदौर, भोपाल उज्जैन में हुई रेड