madhya pradesh news-कभी खुद को आरक्षक तो कभी एसआई और डीएसपी बताने वाले ठग को आखिरकार उज्जैन पुलिस ने दबोच लिया. आरोपी विशाल शर्मा प्लाट-मकान दिलवाने और नौकरी लगवाने के नाम पर 34 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुका था. आरोपी के खिलाफ उज्जैन, शाजापुर और नीमच के थानों में धोखाधड़ी की 14 शिकायतें दर्ज हुई थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपी ने ठगी की वारदात को एक फोटो की मदद से अंजाम दिया है. 


इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया फोटो
जानकारी के अनुसार विशाल शर्मा ने 2016 में सिंहस्थ में होम गार्ड में अस्थाई तौर पर 4 महीने काम किया था. इस दौरान उसने पुलिस वालों के तौर-तरीके सीखे और कुछ अफसरों से पहचान कर ली. लेकिन सिंहस्थ के बाद जब नौकरी नहीं रही तो खुद को पुलिस वाला बताने लगा और ज्यादातर समय वर्दी में रहने लगा. उसने इंस्टाग्राम पर पुलिस की वर्दी में राइफल के साथ अपना फोटो डाल रखा था. उसी को रोब दिखाकर लोगों से ठगी करता था.


खुद को बताया डीएसपी 
आरोपी खुद को एसआई तो कभी डीएसपी बताता था. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि विशाल शर्मा जगोटी गांव का रहने वाला है, अभी वह देवास में रहता था. पिछले डेढ़-दो साल में विशाल द्वारा 14 लोगों से 34 लाख 17 हजार रुपए की ठगी की जानकारी सामने आई है. 


स्टूडियो से बनवाई आईडी
आरोपी ने शाजापुर के एक फोटो स्टूडियो से नकली पुलिस आईडी बनवाकर कहीं से वर्दी खरीद ली. इसके बाद अपने पुलिसकर्मी दोस्त की राइफल के साथ फोटो खिंचवाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. आरोपी विशाल शर्मा ने लोगों के काम कराने, नौकरी लगवाने, प्राधिकरण सीईओ से अच्छी पहचान होने के दावा कर प्लाट दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता रहा. 


ठगी की रकम से चुकाया लोन
आरोपी ने ठगी की रकम से अपना 11 लाख का लोन भी चुकाया. इस पूरे मामले में शाजापुर के स्टूडियो वाले को भी आरोपी बनाया जाएगा जिसने पुलिस की फर्जी आईडी बनाई थी. पुलिस द्वारा आरोपी को रिमांड पर लिया जा रहा है, साथ ही सभी 14 पीड़ितो को भी तलब किया जा रहा है. 


यह भी पढ़े-राहुल गांधी MP से शुरू करेंगे नई सियासी यात्रा, अंबेडकर की जन्मभूमि से भरेंगे हुंकार


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!