MP News: उमरिया में पानी के विवाद पर चली कुल्हाड़ी, भतीजे ने चाची को उतारा मौत के घाट
Umaria News: उमरिया जिले के पठारी गांव में पानी के विवाद को लेकर एक भतीजे ने अपनी चाची की हत्या कर दी. घटना नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के पठारी गांव की है.
Umaria Crime News: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के पठारी गांव से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां भतीजे ने अपनी चाची की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. इस हत्या का कारण पानी को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
जानें पूरा मामला
यह पूरा मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत पठारी गांव का है. जहां चाची कलवतीया बाई का अपने भतीजे लल्लूलाल कोल से पानी को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद लल्लूलाल ने अपनी चाची को गाली देना शुरू कर दिया. चाची कलवतीया ने गाली-गलौज का विरोध किया. चाची के विरोध से आरोपी भतीजे को और भी गुस्सा आ गया. भतीजे को इतना गुस्सा आया कि उसने चाची कलवतीया की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार परिवार में पुराना जमीन विवाद भी चला आ रहा है.
भतीजा फरार
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया. नौरोजाबाद थाना टीआई अरुणा द्विवेदी ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से फरार है. आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
आए दिन होते थे विवाद
मृतक चाची के बेटे प्रेमलाल ने बताया कि आरोपी आए दिन उसकी मां से विवाद करता था. घटना वाले दिन भी पानी को लेकर विवाद हुआ था. और जब उसे अभद्र भाषा का प्रयोग करने से मना किया गया तो आरोपी ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसके कारण उनकी माता की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: MP Crime News: शादी नहीं हुई तो कर दी पिता की हत्या, नीमच में रची गई चोरों के नाम की साजिश
एमपी में बढ़ रहे हत्या के मामले
बता दें कि मध्य प्रदेश में इन दिनों आए दिन हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले नीमच में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी. केंट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया था. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. फिलहाल ये सामने आया है कि बेटे ने हत्या कर चोरों के नाम का हल्ला किया था. हालांकि, कड़ाई से पूछताछ में उसने पुलिस के सामने सब उगल दिया.
कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरभड़िया निवासी मृतक के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि उसका भाई शंभुलाल (मृतक) और भतीजा अर्जुन (आरोपी) अपने मकान में सो रहे थे. रात 12.30 बजे अर्जुन के चिल्लाने की आवाज आई कि चोर आ गए, चोर आ गए. वो पंचायत की तरफ जा रहा था और बोल रहा था कि चोर पंचायत तरफ भागे हैं.