दिवाली की रात गायब हुए भगवान, गली-मोहल्लों में भटक रही महिलाएं, पुलिस भी जुटी
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भगवान चोरी होने का अनोखा मामला सामने आया है. अशोका गार्डन इलाके की महिलाएं और पुलिस भगवान को गली-गली ढूंढ रहे हैं. दरअसल, दीपावली के दिन अशोका गार्डन की सुभाष कॉलोनी में भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग चोरी हो गई.
MP News: एक जमाना हुआ करता था जब लोग चोरी-डकैती जैसे बुरे काम करने से डरते थे. उन्हें भगवान और कानून का डर होता था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बदमाशों में कानून के साथ-साथ भगवान का डर भी बिल्कुल खत्म हो गया है. यही वजह है कि अब चोर भगवान को भी नहीं बख्श रहे हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भगवान चोरी होने का अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, दीपावली के दिन अशोका गार्डन की सुभाष कॉलोनी में भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग चोरी हो गई.
राजधानी भोपाल में महिलाएं और पुलिस इन दिनों भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को गली-मोहल्ले में घुसकर ढूंढ रही हैं. सुभाष कॉलोनी में चर्च गेट के पास पेड़ के नीचे भोलेनाथ की शिवलिंग रखी हुई थी. यहां रहने वाली महिलाएं रोजाना सुबह शिवलिंग पर जल चढ़ाने जाती थीं. रोजाना पूजा पाठ किया करती थीं, लेकिन दीपावली की अगली सुबह जब महिलाएं पूजा करने पहुंची तो वहां से शिवलिंग गायब मिले. इसकी सूचना अशोका गार्डन थाने में दी गई.
ये भी पढ़ें- यहां पति नहीं भाई के नाम का टैटू बनवाती हैं बहनें; दिलचस्प है आदिवासियों की ये परंपरा
क्या बोलीं रोज पूजा करने वाली महिलाएं
महिलाओं का कहना है कि हम जगह-जगह घूम कर हमारे भगवान को ढूंढ रहे हैं. पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई है. पुलिस भी भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग की तलाश कर रही है. यहां के कुछ लोग नहीं चाहते थे कि हम लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा करें. कुछ असामाजिक तत्वों ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को चोरी कर लिया. इसकी वजह से हम भगवान भोलेनाथ की पूजा भी नहीं कर पा रहे हैं. हम यही चाहते हैं जल्द से जल्द भोलेनाथ की शिवलिंग हमें वापस मिल जाए, ताकि हमारी पूजा वापस से शुरू हो सके.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!