`चोरों का एक ही उसूल होता है चोरी करना`, चर्चा में है MP के रतलाम का यह मामला
Ratlam News: रतलाम जिले से चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है. जिससे यही बात कही जा रही है चोरों का एक ही उसूल होता है वह है चोरी.
चोर का एक सिर्फ एक ही उसूल होता है और वह है चोरी करना. दरअसल, मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बाद लोगों की जुबान पर सिर्फ यही बात है. क्योंकि चोरों लिए सिर्फ चोरी मायने रखती है, वह अपनो का घर भी नहीं छोड़ते हैं. रतलाम के पिपलोदा में 8 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया था, जिसमें फरियादी का रिश्तेदार ही चोरी का आरोपी निकला है. आरोपी ने पहले अपने रिश्तेदार के यहां रेकी की थी और फिर उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. अपने ही रिश्तेदार के घर चोरी करने की वजह से यह मामला चर्चा में बना हुआ है.
रतलाम के पिपलोदा में हुई थी चोरी
दरअसल, बीती 3 नवंबर की रात को पिपलोदा पुलिस को फरियादी राशिद शाह ने अपने घर मे चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया वह परिवार के साथ शादी में बाहर गए थे, लेकिन जब लौटे तो घर में रखा बेटे के वीडियोग्राफी का सारा सामान फोटो, वीडियो कैमरा, केमरालेंस, ड्रोन कैमरे सहित 15 हजार रुपए नगदी की चोरी हो गई है. पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. चोरों ने चोरी के दौरान घर में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए थे. जिससे यह बात स्पष्ट हो गई है कि चोरी की इस वारदात को ऐसे किसी शख्स ने अंजाम दिया है जो घर को अच्छे से जानता था.
रिश्तेदार ही निकला चोर
पुलिस ने फरियादी के सभी जान पहचान और साथियों के बारे में जानकारी जुटाई तो एक छोटू नाम का शख्स संदेह के घेरे में आया. जो फरियादी राशिद शाह का रिश्तेदार था, पूछताछ में आरोपी छोटू ने अपने 2 साथियों के साथ चोरी करना कबूल कर लिया. जिसके पास से पुलिस ने पूरा सामान भी जब्त कर लिया जिसकी कीमत 8 लाख रुपये थी. उसके साथ तीन और अन्य आरोपी थे. जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी रतलाम के ही रहने वाले हैं, मुख्य आरोपी छोटू फरियादी राशिद के साडू का लड़का है और उसने पहले से अपने रिश्तेदार के घर की रेकी की और फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरोपी छोटू को पता था कि उसका रिश्तेदार राशिद घर पर नहीं रहेगा इसलिए उसने मौके का फायदा उठाया और चोरी कर डाली. ऐसे में अपनों के ही घर में चोरी की इस घटना से सब कह रहे हैं कि चोरों का एक ही उसूल होता है चोरी करना.
रतलाम से चन्द्रशेखर सोलंकी की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः गुना में 10 साल की 'लाड़ली बहना' से हैवानियत! प्राइवेट पार्ट में आई गंभीर चोटें
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!