Unique Wedding In Tikamgarh: मध्य प्रदेश में आपको कई अनोखी चीजें देखने को मिलेंगी, जिनके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा. हाल ही में टीकमगढ़ जिले से एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमी जोड़े ने बिना किसी फिजूलखर्ची के थाने के शिव मंदिर में वरमाला पहनाई और जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया. इस शादी में थाना ही मंडप बना और पुलिसकर्मी बाराती बने नजर आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: चार्ज हो रही ई-बाइक में ब्लास्ट, घर में लगी भीषण आग, 11 साल की बच्ची की मौत


लड़की के घरवालों ने तोड़ा रिश्ता
दरअसल, यह पूरा मामला पलेरा थाने के रामनगर का है. पलेरा थाने के निवासी झल्लू वंशकार ने एक आवेदन दिया था. आवेदन में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी आरती वंशकार ने अपनी मर्जी से नरेंद्र वंशकार के साथ रहना चुना है. लड़की के पिता ने थाने में आवेदन देकर लड़की से संबंध तोड़ने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि शादी हमारे परिवार की मर्जी के बिना की गई है, आज से हमारा और हमारे परिवार का आरती से कोई संबंध नहीं है.


यह भी पढ़ें: Bhopal News: स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफिरोशी का धंधा, दो चार नहीं दर्जनों में पकड़ाए लड़के-लड़कियां


युवक-युवती ने अनोखे अंदाज में रचाई शादी
बता दें कि लड़की के पिता ने एक माह पूर्व पलेरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जब लड़की पलेरा थाने पहुंची तो परिजनों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन लड़की परिजनों के साथ नहीं जाना चाहती थी. काफी समझाने के बाद जब लड़की नहीं मानी तो लड़का-लड़की की इच्छा के अनुसार सरपंच और पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने थाना परिसर में बने शिव मंदिर में एक दूसरे को माला पहनाई और मंदिर से आशीर्वाद लिया और दोनों ने जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया. खास बात यह रही कि शादी का थाना मंडप बना और पुलिसकर्मी बाराती बने नजर आए.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!