(BIG BREAKING)विदिशा से एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां पूर्व  बीजेपी पार्षद संजीव मिश्रा ने पत्नी, 2 बच्चों सहित जहर खा लिया. जिसके चलते चारों की मौत हो गई. विदिशा के पूर्व बीजेपी पार्षद आत्महत्या (vidisha sucide) पहले पूर्व पार्षद ने सोशल पर मार्मिक पोस्ट डाली थी. मिली जानकारी के अनुसार विदिशा के पूर्व बीजेपी पार्षद संजीव मिश्रा गंभीर बीमारी से परेशान होकर पत्नी सहित चारों बच्चों को जहर खिलाकर सुसाइड (sucide)किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजीव मिश्रा भारतीय जनता पार्टी का पूर्व पार्षद रहे हैं. वर्तमान में पीतलमिल के पास जानता भोजनालय नाम का भोजनालय चलाते थे. मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है. जिसके अनुसार संजीव के पुत्र को मस्क्युलर डिस्ट्रोफी नाम की बीमारी हो गई थी. जिससे परिवार 05 वर्षो से परेशान था. इस परेशानी के चलते परिवार ने जहर खा लिया. फिलहाल पुलिस चारों शव को कब्जे में लेकर मामले के छानबीन में लगी हुई है. 


मृतक के नाम


1)संजीव मिश्र पुत्र काशीराम मिश्रा उम्र 45 वर्ष निवासी बन्टीनागर.
2) नीलम मिश्रा पत्नी संजीव मिश्रा.


3)अनमोल मिश्रा उम्र 13 वर्ष.
4) सार्थक मिश्रा उम्र 07 वर्ष.


ये भी पढ़ेंः Sagar News: सागर में युवक ने किया सुसाइड, आंखों पर पट्टी बांध ट्रेन के सामने कूदकर दी जान