मध्य प्रदेश में जल्द पड़ेगी कड़ाके की ठंड! कई जिलों में लुढ़का पारा, जानें ताजा अपडेट
MP Weather Update Toady: मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पचमढ़ी में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अन्य शहरों में भी तापमान में गिरावट देखी गई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड बढ़ रही है और आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
MP Weather News: मध्य प्रदेश में ठंड का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. पचमढ़ी में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि मंडला समेत अन्य जगहों पर भी तापमान में गिरावट देखी गई है. सुबह-शाम ठंडी हवाओं का अहसास बढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम के कारण ठंड बढ़ रही है. भोपाल, जबलपुर, इंदौर जैसे शहरों में भी तापमान में कमी आई है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: MP में देर शाम पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, एक जवान घायल, सीएम ने दिया ये निर्देश
कैसा रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पचमढ़ी जैसे हिल स्टेशन में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. खजुराहो में दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि आज प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि कई इलाकों में ठंड बढ़ सकती है. ज्यादातर जिलों में रात में हल्का कोहरा दिखाई दे रहा है. सुबह के समय भी कोहरा देखने को मिल रहा है. इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट का अनुमान जताया गया है. प्रदेश के उत्तरी हिस्से में आज ठंड का असर ज्यादा बढ़ सकता है.
यहां देखें तापमान
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से सुबह और शाम दोनों समय कोहरा और ठंड बढ़ेगी. रविवार को सबसे कम रात का तापमान पचमढ़ी में 7 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा मंडला में 10.5 डिग्री, मलाजखंड में 12.1 डिग्री, नौगांव में 12.3 डिग्री और उमरिया में 12.4 डिग्री दर्ज किया गया. छिंदवाड़ा में 12.4, शाजापुर में 12.5, उमरिया में 13.0, बैतूल में 13.7, रायसेन में 14.0. वहीं प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो सबसे कम जबलपुर में दिन का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया गया. भोपाल में 30.1 डिग्री, उज्जैन में 30.5 डिग्री, इंदौर में 30.2 डिग्री और ग्वालियर में 31.6 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: 600 साल पहले चक्की चलाकर विधवा ने बनवाया था यह मंदिर, आज भी नहीं सुलझे कई रहस्य
भोपाल में AQI 300 के पार
भोपाल में प्रदूषण का स्तर दिल्ली जैसा हो गया है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच जाने के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया है. प्रदूषण का मुख्य कारण कूड़ा-कचरा और पराली जलाना है. बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.