260 रुपए लेकर KBC में पहुंचे MP के बंटी, 1 करोड़ के सवाल पर फंसा आदिवासी कंटेस्टेंट का पेंच, जीती इतनी रकम
MP News: एमपी के बैतूल जिले के रहने वाले बंटी वाडिवा फेमस शो `कौन बनेगा करोड़पति` सीजन 16 के पहले आदिवासी कंटेस्टेंट बन गए हैं. शो की हॉट सीट पर वे 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचे, लेकिन पेंच यही फंस गया. जानिए बैंक अकाउंट में 260 लेकर इस शो में पहुंचने वाले बंटी ने कितने रुपए जीते.
Bunti Vadiva From Betul KBC 16 First Adiwasi Contestant: फेमस टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 16 इन दिनों धमाल मचा रहा है. इस शो में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के रहने वाले बंटी वाडिवा ने इतिहास रच दिया है. वे शो के इस सीजन के पहले आदिवासी कंटेस्टेंट बन गए हैं. वहीं, कमाल का गेम खेलते हुए बंटी 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचे, लेकिन पेंच यहां फंस गया. हॉट सीट पर बैठते ही बंटी ने काफी अच्छा गेम खेला और ऑडियंस को काफी इंप्रेस भी किया. इस गेम में वे 50 लाख रुपए जीतकर वापस लौटे हैं.
KBC के पहले आदिवासी कंटेस्टेंट बने MP के बंटी
बैतूल जिले के असाड़ी गांव के रहने वाले बंटी वाडिवा KBC 16 शो के पहले आदिवासी कंटेस्टेंट हैं. उन्होंने BCA से ग्रेजुएशन किया है. बंटी MPPSC में ग्रेड 3 नौकरी के तैयारी भी कर रहे हैं. इस गेम शो में उन्होंने 50 लाख रुपए जीते हैं.
1 करोड़ के सवाल पर फंसे बंटी
बंटी वाडिवा ने शो में 50 लाख तक के सभी सवालों का सही जवाब दिया, जैसे ही वे 1 करोड़ के इस सवाल पर पहुंचे तो अटक गए. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे 1 करोड़ के लिए सवाल पूछा- 1948 में, बंगाली मूर्तिकार चिंतामोनी कर ने द स्टैग नामक एक कलाकृति के लिए क्या जीता था? इस सवाल के लिए चार ऑप्शन भी दिए गए थे- पाइथागॉरस पुरस्कार, नोबेल पुरस्कार, ओलंपिक पदक और ऑस्कर अवार्ड. बंटी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए. इस सवाल का सही जवाब है- ओलंपिक मेडल.
अकाउंट में थे 260 रुपए
गेम के दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से बातों-बातों में बंटी वाडिवा ने बताया कि जब वे शो में आए थे तो उनके अकाउंट में सिर्फ 260 रुपए थे.
KBC में आना था सपना
बंटी ने बताया कि KBC शो में आना उनका सपना था. उन्होंने कहा- 'सम्मान और पहचान पाने के लिए KBC पर आना मेरा सपना था. मैं हमेशा से आने वाली पीढ़ियों के लिए रोल मॉडल बनना चाहता था. KBC की मदद से, मैं जो कुछ अचीव कर पाया, वो मेरी इच्छाओं से भी बहुत ज्यादा है.' जानकारी के मुताबिक बंटी साल 2017 से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. वे यूट्यूब पर KBC के पुराने एपिसोड्स देखते हैं, जिससे एग्जाम के लिए उनका कॉन्फिडेंस मजबूत हुआ.
कभी नहीं किया पढ़ाई से समझौता
बंटी ने बताया कि उनके माता-पिता ज्यादा पढ़ें नहीं हैं, लेकिन वे पढ़ाई का महत्व जानते हैं. उनके माता-पिता ने कभी भी उन्हें पढ़ाई से समझौता नहीं करने दिया. हमेशा सपोर्ट किया और आगे बढ़ने का हौसला भी दिया.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!