कौन है धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने वाला बरजिंदर सिंह परवाना, जानें क्या है खालिस्तानी कनेक्शन
mp news-बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है, यह धमकी सिख कट्टरपंथी ने दी है. पंजाब के कट्टरपंथी बरजिंदर सिंह परवाना ने धीरेंद्र शास्त्री को धमकाते हुए कहा कि उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है, उन्हें मार डालेंगे.
madhya pradesh news-धीरेंद्र शास्त्री के हरिहर मंदिर के बयान को लेकर पंजाब से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाला पंजाब का कट्टरपंथी बरजिंदर सिंह परवाना है, हरि हर मंदिर को लेकर दिए बयान को परवाना ने स्वर्ण मंदिर से जोड़ दिया. परवाना ने धीरेंद्र शास्त्री को धमकाते हुए कि उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उन्हें मार डालेंगे. साथ ही परवाना बाबा बागेश्वर को पंजाब में आने की चुनौती दी है.
इस बीच धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाले बरजिंदर परवाना की गिरफ्तारी की मांग भी तेज हो गई है. चलिए जानते हैं आखिर कौन है बरजिंदर सिंह परवाना.
कौन है बरजिंदर सिंह परवाना
बरजिंदर सिंह परवाना पंजाब के राजपुरा का रहने वाला है. बरजिंदर सिंह परवाना 2022 में पटियाला में हुई हिंसा के बाद चर्चा में आया था, पुलिस ने इसे मास्टरमाइंड बताते हुए गिरफ्तार भी किया था. साल 2007 में यह सिंगापुर रहने चला गया था. सिंगापुर से लौटने के बाद इसने अपना एक धार्मिक संगठन 'दमदमी टकसाल जत्था राजपुरा' बनाया. परवाना द्वारा बनाया गया संगठन खालिस्तान समर्थक भिंडरावाले से प्रेरित था.
किसान आंदोलन में रहा सक्रिय
साल 2021 में हुए किसान आंदोलन में भी बरजिंदर सिंह परवाना सक्रिय रहा था, इस दौरान भी इसने अलगाववादी बातें की थी. हालांकि, आंदोलन कर रहे किसानों ने परवाना से दूरी बनाई थी. बता दें कि 2021 में मोहाली पुलिस ने दंगा भड़काने के उद्देश्य से दिए गए भाषण देने के मामले में गिरफ्तार भी किया था. परवाना पर हिंसा और कट्टरपंथी भाषण से लोगों को उकसाने के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
खालिस्तान समर्थक है परवाना
बरजिंदर सिंह परवाना कट्टरपंथी खालिस्तानी समर्थक है, परवाना ने नारा दिया था- खालिस्तान था, खालिस्तान है और खालिस्तान रहेगा. परवाना लगातार पंजाब में खालिस्तान मूवमेंट की बातें करता रहता है.