Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित नैनादेवी में सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए. बता दें, बस अड्डा के समीप मोड़ पर मोटरसाइकिल और मारुति वैन के बीच टक्कर हुई.
Trending Photos
Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित नैनादेवी में पेश आये सड़क हादसे में दो लोग गंभीररूप से हुआ घायल हुए हैं, जिनका उपचार एम्स अस्पताल बिलासपुर में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनादेवी बस अड्डे के समीप तीखे मोड़ पर मोटरसाइकिल और मारुति वेन में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो लोग गंभीर रुप से चोटिल हो गए.
वहीं मोटरसाइकिल पर पंजाब से संबंध रखने वाले तीन लोग सवार थे और वह बिना हेलमेट सफर कर रहे थे. मोटरसाइकिल की स्पीड काफी तेज थी और मोड़ पर अनियंत्रित होकर वैन से जा टकराई. वहीं मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग नैनादेवी से वापस पंजाब जा रहे थे जबकि मारुति वैन सवारियां लेकर नैनादेवी की तरफ आ रही थी, हालांकि सड़क दुर्घटना में वैन में सवार सभी लोग सुरक्षित है और उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई, लेकिन बाइक व कार को काफी नुकसान पहुंचा है.
Cylinder Blast: बद्दी में सिलेंडर फटने से 7 साल की बच्ची की मौत, पिता बुरी तरह से घायल
वहीं, इस सड़क हादसे में घायल दोनों लोगों को सीएचसी घ्वांडल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ही घायलों को एम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. जहां, उनका उपचार चल रहा है. आपको बता दें कि शक्तिपीठ श्री नैनादेवी एक धार्मिक स्थल है और यहां पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सहित देशभर से काफी संख्या में श्रद्धालु मां नैनादेवी के दर्शनों के लिए आते हैं.
ऐसे में बाइक पर सवार कईं श्रद्धालु बिना हेलमेट व एक बाइक पर तीन-तीन लोग सवार होकर मंदिर आते हैं और ट्रैफिक नियमों का उलंघन करते दिखाई देते हैं. ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला और मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर पहाड़ी के इलाके में आए और दुर्घटना का शिकार हो गए हैं. वहीं सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही नैनादेवी पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर