पति से अवैध संबंधों का शक, पत्नी पीछा कर पहुंची प्रेमिका के पास, फिर किया हमला
mp news-जबलपुर में महिला ने अपने पति के ऑफिस में काम करने वाली युवती पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी पत्नी को शक था कि उसके पति का युवती के साथ चक्कर चल रहा है. उसे बचाने पहुंची दूसरी युवती को भी पत्नी ने चाकू मार दिया.
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के जबलपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक की पत्नी ने पति के ऑफिस में काम करने वाली युवती पर चाकू से हमला कर दिया. जबकि युवती को बचाने आई उसकी सहेली को भी महिला ने चाकू मार दिया. पहले हमले में घायल युवती की मौके पर ही मौत हो गई. पति से प्रेम संबंध के शव के चलते महिला ने वारदात को अंजाम दिया.
घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है मामला
अमखेरा का रहने वाला बृजेश मिश्रा एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का संचालक है. उसकी कंपनी में अनिका मिश्रा और सोनम रजक कर्मचारी हैं. कंपनी मालिक की पत्नी शिखा को शक था कि कंपनी में काम करने वाली अनिका मिश्रा और पति बृजेश के बीच प्रेम संबंध हैं. इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में मंगलवार को विवाद भी हुआ था. अगली सुबह यानी बुधवार को बृजेश नाराज होकर घर से निकल गया और उसने अपना फोन बंद कर लिया.
पत्नी को हुआ संदेह
पति का फोन बंद होने पर पत्नी का संदेह पहले से ज्यादा गहराने लगा. पत्नी को लगा कि बृजेश, अनिका से मिलने के लिए गया है. इसलिए उसने अपना फोन बंद कर लिया है. इसके बाद शिखा कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंची, वहां उसे अनिका मिला. शिखा ने अनिका से बातचीत कर अपने साथ चलने को कहा, इसके बाद वह उसे लेकर सोनम रजक के घर पहुंची.
दोनों में हुई हाथापाई
सोनम के घर शिखा पति बृजेश और अनिका के प्रेम संबंध को लेकर सवाल करने लगी. शिखा के आरोपों पर अनिका ने जब उसका विरोध किया तो वह भड़क गई, दोनों में विवाद हुआ और हाथापाई होने लगी. इसी दौरान शिखा ने पर्स में रखा चाकू निकाल लिया, और अनिका के पेट में चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जब सोनम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसपर भी हमला कर दिया.
वारदात के बाद हुई फरार
वारदात के बाद आरोपी शिखा अपनी स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गई. हमले में घायल हुई युवतियों की चीख सुनकर आसपास के लोग घर के अंदर पहुंचे. दोनों युवतियों को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकर पहले ही अनिका की मौत हो गई. वहीं घायल सोनम का इलाज जारी है. पुलिस शिखा की तलाश में जुट गई है.