मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार पूरी नियत अवधि तक चला. खास बात यह है कि 2021 के बाद ऐसा हुआ जब सत्र पूरा हुआ हो इससे पहले 8 सत्र अवधि से पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाते थे. इससे पहले दिसंबर 2021 में आखिरी बार पूरा विधानसभा सत्र चला था. क्योंकि इसके बाद के ज्यादातर विधानसभा सत्र हंगामे की भेट चढ़ जाते थे. हालांकि शीतकालीन सत्र में भी विधानसभा में कई मुद्दों पर हंगामा हुआ, लेकिन सत्र का संचालन इस बार पूरा हो पाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

16 से 20 दिसंबर तक चला सत्र 


मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार 16 से 20 दिसंबर यानि पांच दिन तक नियत किया गया था, जहां पूरे पांच दिन तक सत्र में कामकाज चलता रहा. इस दौरान सरकार ने कई अहम प्रस्ताव पास कराए हैं, जबकि कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चर्चा भी हुई. क्योंकि इससे पहले जितने भी सत्र हुए थे वह सभी नियत अवधि से पहले ही हंगामे के चलते अनश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए जाते थे. दिसंबर 2021 में भी पांच दिन का सत्र आहूत किया गया था, जिसमें पांच बैठकें हुई थी, यह सत्र भी पूरे पांच दिन तक चला था. लेकिन इसके बाद 2023 में नई सरकार बनने के बाद शीतकालीन सत्र पूरा चला है. 


ये भी पढ़ेंः CM मोहन बोले-अंगद के पांव वाली है मोदी सरकार, किसी के बाप से नहीं हटेगी


मोहन सरकार 2023 में बनी थी, जिसके बाद पहला सत्र चार दिन चला था, जिसमें नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ और विधानसभा अध्यक्ष का निर्विरोध चयन हुआ था. लेकिन इसके बाद जितने भी सत्र शुरू हुए वह हंगामें की भेंट चढ़ गए थे. 


विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का कार्यकाल भी पूरा हो गया है. ऐसे में यह अहम काम माना जा रहा है कि क्योंकि विधानसभा की कार्यवाही निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूरी हुई है. इस सत्र में ही अनुपूरक बजट भी पास हुआ है. वहीं सत्र के पूरा संचालन होने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ के नेताओं ने अध्यक्ष का धन्यवाद किया है. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी हुई. 


ये भी पढ़ेंः भोपाल का धनकुबेर: 7 साल की नौकरी करोड़ों की संपत्ति, 52 किलो सोने से भी है कनेक्शन ?​ 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!