इंदौर में गरजे सीएम मोहन, कहा-अंगद के पांव वाली है मोदी सरकार, किसी के बाप से नहीं हटेगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2567935

इंदौर में गरजे सीएम मोहन, कहा-अंगद के पांव वाली है मोदी सरकार, किसी के बाप से नहीं हटेगी

CM Mohan Yadav: इंदौर में सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी जी की सरकार अंगद के पांव वाली सरकार है, यह किसी के बाप से नहीं हटेगी. 

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम मोहन यादव ने इंदौर में कांग्रेस पर तीखे तेवर दिखाए. उन्होंने मोदी सरकार को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह सरकार अंगद के पांव की तरह जमी हुई है, जो किसी के बाप से नहीं हटने वाली है. अंबेडकर जी को सम्मान हमारी सरकार ने दिया है, हमने अंबेडकर जी के 5-5 तीर्थ बनाने का काम किया, लेकिन आपकी सरकारों ने क्या किया है. सीएम मोहन यादव ने इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज में एक कार्यक्रम में यह बात कही. बता दें कि राहुल गांधी और अमित शाह को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में भी जमकर बयानबाजी हो रही है. 

'मोदी जी की सरकार पर कोई आंच नहीं आने वाली'

सीएम मोहन ने कहा 'राहुल बाबा, तुम भी आ जाओ, तुम्हारी बहन भी आ जाओ, तुम्हारी मम्मी भी आ जाओ, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार पर कोई आंच नहीं आने वाली है. क्योंकि इस देश में जनता से बड़ा न्यायधीश कोई नहीं हो सकता है. कांग्रेस हमेशा ऐसे हथकंडे अपनाती है जिसके कारण से कांग्रेस की विश्वसनीयता और कम होती जा रही है. वे 3 बार सत्ता से वंचित रहे हैं लेकिन उसके बाद भी इससे बाहर नहीं आए हैं. आपके पास ऐसा कोई काम नहीं है कि आपकी सरकार बने, इसलिए खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली स्थिति हो गई है.'

ये भी पढ़ेंः MP बीजेपी में कोल्ड वॉर: क्यों आमने-सामने दिख रहे बुंदेलखंड में BJP के दो सीनियर MLA

'बाबा साहब को सम्मान हमारी सरकार ने दिया'

बाबा साहब अंबेडकर के मुद्दे पर भी सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को जमकर घेरा उन्होंने कहा 'बाबा साहब को सम्मान हमारी सरकार ने देने का काम किया है. महू में उनकी जन्मस्थली पर तीर्थ हमारी सरकार ने बनाया, कांग्रेस के शासन में महू में कुछ नहीं बना. हमारी सरकार ने तो मुंबई, नागपुर और इंग्लैंड के जिस स्थान पर अंबेडकर जी ने पढ़ाई की है उस स्थान को खरीदकर भी वहां तीर्थ बनाया है. अंबेडकर जी के 5-5 तीर्थ बनाए हैं. जिन गरीब, मजदूर, आदिवासी और समाज के सभी वर्गों को संविधान में बाबा साहब ने योगदान दिया है. ऐसे अंबेडकर जी का हम अपमान कर सकते हैं क्या. लेकिन कांग्रेस हर दिन नए-नए षड्यंत्र करती है, लेकिन कांग्रेस को याद रखना चाहिए की जनता सब जानती है.'

बता दें कि मध्य प्रदेश में भी अमित शाह और राहुल गांधी को लेकर जमकर सियासत हो रही है. पांच दिन चले विधानसभा सत्र में भी यह मुद्दा चर्चा में रहा. कांग्रेस और बीजेपी के विधायक भी इस मुद्दे पर भिड़ते नजर आए. वहीं सीएम मोहन यादव ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा है. 

ये भी पढ़ेंः अमित शाह-राहुल गांधी पर गर्म हुई MP की राजनीति, BJP-कांग्रेस में खिंची तलवारें

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news