अस्पताल में दर्द से चीखती रही प्रसूता, हो गई मौत, लेबर रूम में पटाखे चलाने में व्यस्त थे डॉक्टर्स
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में दीपावली की रात डॉक्टरों की एक और आमानवीता की तस्वीर सामने आई है. यहां भर्ती एक प्रसूता की हालत खराब होने के बाद तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई
अतुल अग्रवाल/सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में दीपावली की रात डॉक्टरों की एक और आमानवीता की तस्वीर सामने आई है. यहां भर्ती एक प्रसूता की हालत खराब होने के बाद तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई और डॉक्टर लेबर रूम के गेट पर आतिशबाजी कर दिवाली मनाते रहे. आतिशबाजी का धुआं लेबर रूम के अंदर भी भर गया. जिससे मरीज के परिजन डॉक्टरों से इलाज की गुहार लगाते रहे.
डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई
आतिशबाजी के वक्त बमुश्किल डॉक्टर पहुंचे भी तो उन्होंने प्रसूता को ऐसा इंजेक्शन दिया कि वह दर्द से और ज्यादा कहारने लगी और कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही पूर्वक इलाज करने का आरोप लगाया तो बीएमसी में विवाद की स्थिति बन गई. आखिर पुलिस को आकर हस्तक्षेप करना पड़ा सुबह पुलिस की निगरानी में मृतिका का पीएम कराया गया.
वीडियो भी वायरल हुआ
वहीं लेबर रूम के गेट पर बीएमसी स्टाफ द्वारा दीपावली पर चलाई जा रही फुलझड़ी और पटाखों का वीडियो भी सामने आया है. सागर के पंत नगर वार्ड की रहने वाली पूजा आठया को पहली डिलिवरी के लिए तीन अक्टूबर को बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. 4 अक्टूबर की सुबह पूजा ने एक स्वस्थ बच्चे को बीएमसी में जन्म दिया. शाम के समय पूजा की तबीयत खराब होने लगी. परिजनों ने वार्ड में तैनात डॉक्टर को बताया तो डॉक्टर ने पूजा को एक इंजेक्शन दिया, कुछ देर के बाद पूजा की हालत और बिगड़ने लगी. और रात 12 बजे के आसपास पूजा ने दम तोड़ दिया.
गलत इंजेक्शन से हुई मौत
पूजा के परिजनों ने आरोप लगाते हुए गलत इंजेक्शन लगाने की शिकायत की है. शिकायत के बाद 5 अक्टूबर की सुबह बीएमसी में पूजा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. आक्रोशित परिजनों को देखते हुए पीएम हाउस में सीएसपी रविंद्र मिश्रा गोपालगंज टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए. सीएसपी ने कहा कि पीएम रिपोट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं मृतका के पति ने साफ तौर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर आरोप लगाते कहा इनके गलत इंजेक्शन लगाने के कारण मेरी पत्नी की मौत हुई है. अब इस नवजात शिशु का आगे कैसे लालन पालन होगा. इस मामले में मेडीकल कॉलेज मीडिया से बात करने तैयार नहीं है.
WATCH LIVE TV