Trains Routes will Cange: अगर आप मध्य प्रदेश में ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो एक बार लिस्ट जरूर देख लें नहीं तो आपको भारी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. मध्य प्रदेश में कोरोना काल के दौरान नेपानगर में बंद की गई कई ट्रेनें अभी तक शुरू नहीं की गई हैं. कुछ ट्रेनों को छोड़कर पहले से चलने वाली सभी ट्रेनें नेपानगर में बंद पड़ी हैं, जिससे आम जनता और कामकाजी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब यह समस्या और बढ़ सकती है. दरअसल, मध्य रेलवे के खंडवा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते रेलवे विभाग ने 14 से 22 जुलाई तक कई यात्री ट्रेनों के रूट में बदलाव करने का निर्णय लिया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bhopal Breaking News: जनसम्पर्क विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा थापक ने की आत्महत्या


आम जनता की बढ़ सकती हैं परेशानियां
दरअसल, ट्रेनें बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी नेपानगर से खंडवा और बुरहानपुर आने-जाने वाले कामकाजी लोगों को हो रही है. बंद ट्रेनों को चालू कराने के लिए शहरवासियों ने काफी प्रयास किया, लेकिन कुछ ट्रेनों को छोड़कर पहले से चलने वाली सभी ट्रेनें बंद पड़ी हैं. इससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि आम जनता की परेशानी और भी बढ़ सकती है क्योंकि मध्य रेलवे के खंडवा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते रेलवे विभाग ने 14 से 22 जुलाई तक कई यात्री ट्रेनों के रूट में बदलाव करने का निर्णय लिया है.


जिसके कारण इन तिथियों के बीच नेपानगर और बुरहानपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, रेलवे विभाग की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसकी जानकारी 12 जुलाई तक मिलने की संभावना है.


देखें लिस्ट:


 

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम डायवर्ट रूट तारीखें
11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस वसई-सूरत-वडोदरा-रतलाम-भोपाल 14 जुलाई से 21 जुलाई
11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड 14 जुलाई से 21 जुलाई
12485 आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस इटारसी-नरखेड़-बडनेरा-भुसावल 21 जुलाई
12485 नांदेड़ श्री गंगानगर एक्सप्रेस पूर्णा-अकोला-बडनेरा-नरखेड़-इटारसी 22 जुलाई
12618 एर्नाकुलम निजामुद्दीन एक्सप्रेस इटारसी-नरखेड़-बडनेरा-भुसावल 22 जुलाई
12627 बेंगलुरु नई दिल्ली एक्सप्रेस भुसावल-बडनेरा-नरखेड़-इटारसी 21 जुलाई
12715 नांदेड़ अमृतसर एक्सप्रेस पूर्णा-अकोला-बडनेरा-नरखेड़-इटारसी 22 जुलाई
12753 नांदेड़ निजामुद्दीन एक्सप्रेस पूर्णा-अकोला-भुसावल-बडनेरा-नरखेड़-इटारसी 16 जुलाई
12754 निजामुद्दीन नांदेड़ एक्सप्रेस इटारसी-नरखेड़-बडनेरा-अकोला-परभणी 17 जुलाई
12782 निजामुद्दीन मैसूर एक्सप्रेस इटारसी-नरखेड़-बडनेरा-भुसावल 22 जुलाई
17019 हिसार हैदराबाद एक्सप्रेस जलगांव-सूरत-वडोदरा-रतलाम 20 जुलाई
17020 हैदराबाद हिसार एक्सप्रेस जलगांव-सूरत-वडोदरा-रतलाम 20 जुलाई
19435 अहमदाबाद आसनसोल एक्सप्रेस वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-भोपाल 18 जुलाई
19436 आसनसोल अहमदाबाद एक्सप्रेस भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड 20 जुलाई
19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस सूरत-वडोदरा-रतलाम-भोपाल 15 जुलाई से 22 जुलाई
19484 बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सूरत 14 जुलाई से 20 जुलाई
20104 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस इटारसी-नरखेड़-बडनेरा-भुसावल 21 जुलाई
22974 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस वडोदरा-रतलाम-भोपाल 16 जुलाई और 20 जुलाई
22948 भागलपुर सूरत एक्सप्रेस भोपाल-रतलाम-वडोदरा 15 जुलाई और 18 जुलाई