Yogi temple: सत्येंद्र परमार/निवाड़ी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. बुलडोजर बाबा के नाम से पहचाने जाने वाले योगी आदित्यनाथ के देशभर में चाहने वाले मौजूद हैं. लीग से अलग हटकर कार्य करने और बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए पहचाने जाने वाले सीएम अदित्यनाथ को लोग खूब पसंद करते हैं. उनके इसी लोकप्रियता से प्रभावित होकर मध्य प्रदेश के एक यूवा संत उनकी मंदिर बनवाने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निवाड़ी के टेहरका में होगा मंदिर निर्माण
योगी आदित्यनाथ की मंदिर का निर्माण उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे निवाड़ी जिले के टेहरका गांव में होगा. बताया जा रहा है इसका निर्माण दिवाली से शुरू किया जाएगा. इसे बनवाने का जिम्मा मध्य प्रदेश के निमाड़ी जिले के अंतर्गत आने वाले टेहरका गांव के एमबीए पास एक युवा संत ने लिया है. वो आदित्यनाथ के अनुयायी हिंदू सत्यनाथ हैं, जो सन्यास से पहले सत्येन्द्र चतुर्वेदी थे.


ये भी पढ़ें: मंत्री ने उड़ाया राहुल गांधी का मजाक! बोले- हमारे पप्पू के दो बेटे, उनकी 55 में नहीं हुई शादी; वीडियो वायरल


योगी से प्रभावित होकर सत्येन्द्र चतुर्वेदी ने लिया सन्यास
निवाड़ी के टेहरका के रहने वाले सत्येन्द्र चतुर्वेदी ने भोपाल के एलएनसीटी कॉलेज से एमबीए किया है. वे अपने मित्रों के साथ गोरखपुर मेले में जाया करते थे. वहां वो योगी आदित्यनाथ से इतने प्रभावित हुए कि फरवरी 2016 में उन्होंने वैराग्य धारण कर योगी आदित्यनाथ की तरह जिंदगी गुजारने का फैसला कर लिया.


अधिकारिक तौर पर सत्येन्द्र चतुर्वेदी ने रामनवमी के दिन 5 अप्रैल 2017 को वैराग्य ग्रहण किया. सत्येन्द्र चतुर्वेदी के वैराग्य धारण करने के बाद उनका नाम हिन्दू सत्यनाश हो गया. सत्यनाश ने योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने तक चप्पल न पहनने का संकल्प ले लिया था.


ये भी पढ़ें: दिखा वीडी शर्मा का अनोखा अंदाज, रैली के दौरान हुई अजान तो रोका चुनावी भाषण


निजी जमीन पर बनवाएंगे मंदिर
हिंदू सत्यनाथ ने बताया कि हाल ही में अयोध्या में एक योगी भक्त ने उनका मंदिर बनवाया, लेकिन वह जमीन विवादों में घिर गयी और योगी जी की प्रतिमा वहां से गायब कर दी गई. इस घटना से मन आहत हुआ और ये फैसला किया कि निवाड़ी जिले के टेहरका में हम अपनी पैतृक भूमि पर बने आश्रम में ही योगी जी का मंदिर बनवाएंगे.


जयपुर के मूर्तिकार बनाएंगे प्रतिमा
हिन्दू सत्यनाथ ने बताया योगी मंदिर का निर्माण करीब 20 फीट चौड़ाई और 12 फीट ऊंचाई का बनेगा. इसमें स्थापित होने वाली प्रतिमा बनाने वाले कारीगर जयपुर से बुलवाए जाएंगे. एक साल में यह मंदिर निर्माण का काम पूरा हो जाएगा और 2024 की दीपावली को योगी आदित्यनाथ को इसके लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: एक ही परिवार के तीन लोगों को जहरीले सांप ने डसा, दो की मौत


आदित्यनाथ जैसे दिखते हैं सत्यनाथ
हिन्दू सत्यनाथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पदचिन्हों पर चलने के लिए उनके जैसे भगवा वस्त्र धारण करते हैं. जमीन पर सोते हैं. हर चुनाव में गोरखपुर चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं. सत्यनाथ को बुन्देलखंड योगी के नाम से लोग बुलाने लगे हैं.


शिलालेख बयां करेंगे योगी के काम
टेहरका के सत्यनाथ आश्रम में बनने वाले योगी आदित्यनाथ मंदिर में यूपी के सीएम योगी की जीवनी और उनके द्वारा किए गए कामों को पत्थरों पर लिखा जाएगा. बुल्डोजर मॉडल, माफियाओं पर कार्रवाई जैसे कामों की जानकारी के शिलालेख लगवाए जाएंगे.