MPPSC राज्य सेवा 2019 के जरिए अब 571 पदों पर होंगी भर्तियां, देखें पूरी डिटेल्स
आयोग की ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक अब वर्दीधारी पदों पर भर्तियों के लिए आयुसीमा में भी छूट दी जाएगी. जिसके जरिए अनारक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों, एससी, एसटी, ओबीसी सहित विभिन्न संस्था के कर्मचारियों व नगर सैनिक को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
भोपाल: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य स्तरीय सेवा परीक्षा 2019 के जरिए अब 541 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस संबंध में आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mppsc.nic.in/ पर संशोधित डिटेल्स जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने 2019 राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
नदी में गिरने से बाल-बाल बचा ट्रक, जाकर रेलिंग में अटका, देखिए VIDEO
आयोग की ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक अब वर्दीधारी पदों पर भर्तियों के लिए आयुसीमा में भी छूट दी जाएगी. जिसके जरिए अनारक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों, एससी, एसटी, ओबीसी सहित विभिन्न संस्था के कर्मचारियों व नगर सैनिक को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. इन कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए अब अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष निर्धारित की गई है.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तरफ से राज्यस्तरीय परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 2019 में जारी किया था. उस समय इस भर्ती के जरिए 540 पदों पर भर्तियां की जानी थीं, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है.
MP युवा कांग्रेस इलेक्शन रिजल्ट: इस दिग्गज के बेटे को चुना गया अध्यक्ष
आपको बता दें कि आयोग द्वारा प्रीलीम्स परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है. हालांकि अभी रिजल्ट नहीं जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें.
ये भी पढ़ें-
लगातार बढ़ रहे वजन को कम करने के लिए रामबाण है करी पत्ता, पिएं इसका जूस
गांव के पास अठखेलियां करते दिखे 'वनराज', आप भी देखिए टाइगर का ये मजेदार VIDEO
Watch Live TV-