कमलनाथ ने कहा `अभी तो मैं जवान हूं`, नरोत्तम बोले- आपकी जवानी के चक्कर में कांग्रेस बूढ़ी हो गई
नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार सुबह मीडियाकर्मियों से बातचीत में महिला दिवस के मौके पर कमलनाथ के बयान को पहले तो आपत्तिजनक बता दिया.
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को महिला कांग्रेस के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा की तारीफ की और अपने जवान होने का दावा भी. अब कमलनाथ के इस बयान पर भाजपा नेता चुटकी ले रहे हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कमलनाथ बार-बार खुद के जवान होने के दावे करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि उनकी जवानी के चक्कर में कांग्रेस पार्टी बूढ़ी हो गई.
राहुल गांधी के बयान पर बोले सिंधिया- मेरी इतनी चिंता पहले कर लेते तो स्थिति कुछ और होती
महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को महिला कांग्रेस ने एक सम्मेलन आयोजित किया था, जिसमें अलका लांबा मुख्य अतिथि थीं. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने अलका लांबा की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, ''मैं अलका लांबा को तब से जानता हूं जब वह 18 साल की थी. मैं इसकी शादी में भी गया था.'' अलका लांबा ने कमलनाथ को याद दिलाते हुए कहा, 27 साल हो गए. इस कमलनाथ ने कहा बताओ 27 साल हो गए.
सिंधिया को लेकर राहुल गांधी के बयान पर नरोत्तम बोले- राजस्थान में फिर सचिन को CM बना दीजिए
फिर पूर्व मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में अलका लांबा की ओर इशारा करते हुए कहा, ''भई अब समय को कोई नहीं रोक सकता. तुम्हारी भी उम्र हो गई और मेरी भी उम्र हो गई, लेकिन यह मत सोचिएगा कि जवानी मुझे छोड़ गई, जवानी नहीं छोड़ गई है.'' नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार सुबह मीडियाकर्मियों से बातचीत में महिला दिवस के मौके पर कमलनाथ के बयान को पहले तो आपत्तिजनक बता दिया.
नगरीय निकाय चुनाव से पहले शिवराज सरकार का मास्टर स्ट्रोक, 12 मार्च को CM करेंगे ये बड़ा काम
उन्होंने कहा कि कमलनाथ बार-बार खुद को जवान साबित करने की कोशिश करते रहते हैं. पहले भी सागर में वह मंच से कूद गए थे. नरोत्तम मिश्रा ने ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को लेकर दिए उनके बयान को भी याद किया. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि वह इस तरह के बयानों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते, लेकिन सच्चाई यह है कि कमलनाथ जी की जवानी के चक्कर में कांग्रेस पार्टी बूढ़ी हो गई.
WATCH LIVE TV