Scam: इंटरनेशनल कंपनी का मैनेजर बताकर सिक्योरिटी गार्ड ने 100 से अधिक लड़कियों को दिया धोखा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2560459

Scam: इंटरनेशनल कंपनी का मैनेजर बताकर सिक्योरिटी गार्ड ने 100 से अधिक लड़कियों को दिया धोखा

पश्चिमी जिला के साइबर थाना की पुलिस टीम ने हरियाणा के रहने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है, जो अपने आप को बड़ी इंटरनेशनल कंपनी का मैनेजर बताकर मैट्रिमोनियल साइट पर महंगी सैलरी दिखाकर लड़कियों को लुभाता था.

Scam: इंटरनेशनल कंपनी का मैनेजर बताकर सिक्योरिटी गार्ड ने 100 से अधिक लड़कियों को दिया धोखा

Matrimonial Site Scam: पश्चिमी जिला के साइबर थाना की पुलिस टीम ने हरियाणा के रहने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है, जो अपने आप को बड़ी इंटरनेशनल कंपनी का मैनेजर बताकर मैट्रिमोनियल साइट पर महंगी सैलरी दिखाकर लड़कियों को लुभाता था. शादी का लालच देकर उनसे मीटिंग करता था, पहले उनका विश्वास जीतता और फिर उसके डेबिट और क्रेडिट कार्ड से चीटिंग की वारदात को अंजाम देता था. 

अब तक यह 100 से ज्यादा लड़कियों को टारगेट बना चुका है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज गहल्यान के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस टीम ने पांच डेविड कार्ड और मोबाइल बरामद किया है. ठगी का शिकार हुई लड़कियां अपनी बेइज्जती से बचने के लिए पुलिस में शिकायत तक नहीं दर्ज कराती थी, जिसका यह फायदा उठाकर फिर अगला शिकार के तलाश में जुट जाता था. यह हरियाणा के पानीपत स्थित समालखा के जोराशी खालसा गांव का रहने वाला है.

डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि 23 नवंबर को साइबर थाना में एक शिकायत युवती के द्वारा दर्ज कराई गई थी. उसने पुलिस को बताया कि एक मैट्रिमोनियल साइट जीवनसाथी के जरिए मनोज नाम के एक शख्स से उसकी मुलाकात हुई. फिर मिलने के बाद उससे बातचीत शुरू हुई. उसने विश्वास बढ़ाया और फिर युवती का बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड का डिटेल ले ली. उसके बाद उस शख्स ने कार्ड और अकाउंट से अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन कर लिया बिना उस युवती को जानकारी दिए. उस युवती की शिकायत पर पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की. छानबीन में उस आरोपी के बारे में पुलिस ने पता लगाना शुरू किया. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी के अकाउंट उसके नंबर इत्यादि का पता लगा करके उसके लोकेशन के बारे में पता लगाना शुरू किया.

ये भी पढ़ेंसंजय सिंह ने राज्यसभा में पेश किया बिजनेस सस्पेंशन नोटिस, जानें क्या है मामला

एसीपी ऑपरेशन अरविंद कुमार यादव की देखरेख में एसएचओ धर्मेंद्र कुमार की टीम ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में इसे ट्रैप कर इसको गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पांच डेबिट कार्ड भी बरामद किए गए. चीटिंग की वारदात में इस्तेमाल मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त किया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा के एक गांव का रहने वाला है. वह कई कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में 2017 से काम कर चुका है. इस दौरान उसके दिमाग में आईडिया आया और उसने अलग-अलग मैट्रिमोनियल साइट पर अपना डिटेल डालना शुरू किया. अपने आपको बड़ी कंपनी का मैनेजर बताकर करके 15 से 20 लाख सैलरी बताता था. उसी के चक्कर में लड़कियां उससे संपर्क करती थी. बातचीत के लिए और एक दूसरे को जानने के लिए वह मीटिंग करता और विश्वास जीतकर बाद में फिर अकाउंट डिटेल, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड डिटेल लेकर उससे चैटिंग की वारदात को अंजाम देता था.
इनपुट: राजेश शर्मा