नीमचः कहते हैं जब इंसान पर शराब का नशा चढ़ता है तो वह खुद को भी भूल जाता है. उसे यह भी पता नहीं रहता कि वह क्या करने जा रहा है. एक ऐसा ही मामला नीमच जिले से सामने आया है. जहां एक इंसान शराब के नशे में इतना चूर हो गया कि उसने अपनी बाइक में ही आग लगा दी. शराबी की इस हरकत से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूड खराब होने से लगाई बाइक में आग
दरअसल, नीमच शहर के मूलचंद मार्ग पर स्थित देशी शराब की दुकान पर शब्बीर रशीद नामक शख्स पहुंचा और शराब पीने लगा. काफी देर तक वह शराब पीता रहा, जब उसे नशा चढ़ा तो वह अचानक से बाहर निकला अपनी बाइक की नली से पेट्रोल निकाला, पेट्रोल बाइक पर डाला और उसमें आग लगा दी. आस-पास मौजूद लोगों ने जब उससे बाइक में आग लगाने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि शराब पीने के बाद उसका मूड अचानक से बहुत खराब हो गया, जिसके चलते उसने अपनी ही बाइक को आग के हवाले कर दिया.


ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में लव जिहाद कानून आज से लागू, यहां जानिए प्रावधान  


अचानक से मच गया हड़कंप
किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी की युवक बाइक में आग लगाने जा रहा है, खास बात यह है कि आस-पास के सभी लोग शराब पीने में लगे हुए थे, कुछ लोगों ने बताया कि युवक जब बाइक के पास पहुंचा तो लगा कि वह अपनी बाइक में कुछ कर रहा है. लेकिन अचानक से जब उसने लाइटर से बाइक में आग लगाई तो मौके पर हड़कंप मच गया.


जल गई पूरी बाइक
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल बाइक में आग लगने की खबर पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. हालांकि जब तक आग बुझाई गयी तब तक बाइक जल चुकी थी. पुलिस शराबी युवक को अपने साथ थाने ले गई कि आखिर उसने अचानक से बाइक में आग क्यों लगा दी.


ये भी पढ़ेंः कोरोना से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ के मंत्री का अनोखा फार्मूला, बोले-''चींटी की चटनी खाइये, रामबाण है"


100 'सुपर गर्ल्स': गरीब बेटियों को रतलाम पुलिस दे रही स्पेशल ट्रेनिंग, विभाग उठाएगा पूरा खर्च


WATCH LIVE TV