भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम के बाद अब इस जिले में भी लगाया गया नाइट कर्फ्यू
अशोकनगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है, जो आज से प्रभावी होगा.
अशोकनगर: मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. बढ़ते मामलों को देखते हुए बीते दिनों राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम में नाइट कर्फ्यू लगाया गया था. इसके बाद अब अशोकनगर में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. कलेक्टर अभय वर्मा ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें:टाइगर रिजर्व में धूप में बैठकर किया काम, बदले अंदाज में नजर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान
क्या होंगे नियम
कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. इस दौरान दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. निजी और सार्वजनिक प्रोग्राम में 100 सदस्य से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे. रविवार के दिन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह के बाजार रहेंगे बंद. मास्क पहनना अनिवार्य है, इसका पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी.
अशोकनगर में कोरोना मामलों की स्थिति
जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 837 है. 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 734 लोग ठीक हो चुके हैं और 123 केस एक्टिव हैं.
प्रदेश में कोरोना की स्थिति
प्रदेश में कोरोना के रोज नए मरीज मिल रहे हैं. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,96,511 हो गई है. मंगलवार को 1,766 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. अब तक 3,183 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 1,80,349 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12,979 मरीज एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: झूमकर नाच रही थी किन्नर, अचानक नजदीक से मार दी गोली
ये भी पढ़ें: जानिए, इस एक्ट ने बदल दी शादी की उम्र, लड़की की शादी का 14 से 18 साल कब हुआ प्रावधान
WATCH LIVE TV