शिवपुरी: शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली कॉलोनी में युवक राजकुमार कुशवाह ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. राजकुमार ने किसी एप के जरिये लोन लिया हुआ था. इसी एप कंपनी से रात में युवक के पास फोन आया और 6 हजार रुपये देने के लिए धमकाया. इसके बाद राजकुमार के पिता के पास भी फोन आया और उन्हें धमकी दी कि 6 हजार रुपये नहीं दिए तो देख लेंगे. आशंका जताई जा रही है कि इसी से आहत होकर राजकुमार ने आत्महत्या कर ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमीदिया अस्पताल Power Cut मामले में शिवराज सख्त, दोषियों के खिलाफ दिए कार्रवाई के निर्देश


फोन पर मिल रही थी धमकी
आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई एप हैं जो 10 हजार रुपये तक का लोन दे रहे हैं और मोटा ब्याज वसूलते है. अगर कोई लोन चुकाने से चूकता है तो यह एप कंपनियां न सिर्फ लोन लेने वालों को फोन कर धमकी देती हैं, बल्कि उनकी कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में सेव मोबाइल नंबर चुराकर अन्य परिचितों को भी फोन कर धमकाती है.


Indian Railway :रेलवे में निकली 1.4 लाख पदों पर भर्तियां, जानिए परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल


पिता गए थे शादी में
राजकुमार के पिता प्रहलाद यादव एक हलवाई है, वह रात में शादी में काम करने गए थे. बेटा भी उनके साथ काम पर गया था, लेकिन रात में वह जल्दी लौट आया था. उसके बाद करीब 1 बजे राजकुमार ने फांसी लगा ली थी. शादी का काम खत्म कर देर रात जब पिता घर पहुंते तो कमरे में इकलौते बेटे राजकुमार का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला.