मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में अवैध शराब की तस्करी मामले में  पुलिस महानिदेशक (DGP) डीएम अवस्थी ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने शराब तस्करी में शामिल तीनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, मुंगेली जिले में लगातार शराब तस्करी की शिकायत मिल रही थी, जिस पर एसपी डी. श्रवण के निर्देश पर गुरुवार को लोरमी एसडीओपी कादिर खान की टीम कार्रवाई करने पहुंची. जांच टीम के होश तब उड़ गए, जब तस्करी करते पुलिस के ही 3 आरक्षक एक कांग्रेस नेता के साथ पकड़े गए.


ये भी पढ़ें: CG: बिलासपुर में IMA ने किया प्राइवेट OPD खोलने का विरोध, स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक बेनतीजा 


पुलिस के मुताबिक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल सिंह तीन आरक्षकों के साथ मिलकर शराब की अवैध तस्करी कर रहा था. जब लोरमी इलाके के जंगल में नाकेबंदी की गई, तो मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले से तस्करी करके लाई गई 52 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 48 हजार रुपये बताई जा रही है.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब तस्करी की इस घटना में 2 आरोपियों के अलावा तीन सिपाही पवन गंधर्व, लोकेश राजपूत और राजेन्द्र कुमार यादव भी शामिल पाए गए हैं, एक आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो फरार हो गए हैं.


WATCH LIVE TV: