पटना: यहां एक अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक मरीज की जान जा सकती थी. मामला पटना के कंकड़बाग अस्पताल का है, जहां बेगूसराय के मोहम्मद मुजाहिद अपनी किडनी के इलाज के लिए पहुंचे थे, उनके बाईं किडनी में स्टोन था. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि ऑपरेशन करना होगा. लेकिन मरीज के परिजनों के मुताबिक, डॉक्टरों ने ऑपरेशन में स्टोन की जगह मरीज की किडनी ही निकाल दी. यही नहीं जब मामले का खुलासा होने पर डॉक्टरों ने अपनी गलती मानते हुए मरीज को 10 लाख रुपये का ऑफर भी दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP में नहीं होगा लॉकडाउन, CM शिवराज ने की घोषणा


पुलिस में शिकायत दर्ज
इस गंभीर मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. बड़े अधिकारी मामले की जांच में जुट गए है. मामले का खुलासा होने पर अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ था. पुलिस मामले की जांच में कार्रवाई कर रही है लेकिन इस घटना से हर कोई दंग रह गया. डॉक्टरों की इस लापरवाही से मरीज की जान भी जा सकती थी. केस के सामने आने के बाद सवाल उठ रहे कि कहीं ये मामला किसी किडनी रैकेट से जुड़ा हुआ तो नहीं है?


छोटे भाई ने खत्म किया मोबाइल DATA; बड़ा इतना गुस्साया कि छत पर ले गया, चाकू घोंप मार दिया


डॉक्टर ने दिया 10 लाख का ऑफर
डॉक्टर पीके जैन का कहना हैं कि ऑपरेशन के दौरान पथरी दिखी थी, जो अल्ट्रासाउंड में दिखाई नहीं दी.  मरीज का सर्जरी के दौरान बहुत खून निकलने लगा जिसे रोकने के लिए किडनी निकालनी पड़ी. डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों को किडनी भी दिखाई थी जो हमने निकाली. उन्होंने कहा कई बार अस्पतालों में ऐसी मानवीय भूल हो जाती है. हमने पीड़ित को 10 लाख का ऑफर भी दिया है. आगे अगर जरूरत हुई तो उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट भी किया जाएगा.


भारत का एक गांव ऐसा, जहां एक शख्स को छोड़कर सभी कोरोना का शिकार


बाएं की जगह दाएं साइड का ऑपरेशन किया
पीड़ित मरीज मोहम्मद मुजाहिद ने मीडिया को बताया कि उनकी बाईं किडनी में पथरी थी, जिसकी वजह से काफी दर्द हो रहा था जब वो पटना के अस्पताल में गए तो डॉक्टरों ने गलत ऑपरेशन कर दिया. मेरी बाएं किडनी में पथरी थी लेकिन डॉक्टरों ने दाएं साइड की किडनी ही निकाल दी. यहीं नहीं शुरू में डॉक्टरों ने मामले की छिपाने की कोशिश की थी.


WATCH LIVE TV