सर्वे करने पहुंची महिला स्वास्थ्यकर्मियों पर व्यक्ति ने किया हमला, मोबाइल छीनकर तोड़ा
इंदौर के विनोबा नगर में नशे में धुत एक व्यक्ति ने 3 महिला स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला कर दिया. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में पूरी घटना की जानकारी ली और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. आरोपी के खिलाफ धारा 352 ,294,506 में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इंदौर: इंदौर के विनोबा नगर में नशे में धुत एक व्यक्ति ने 3 महिला स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला कर दिया. ये मामला पलासिया थाना क्षेत्र का है जहां स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम सर्वे के लिए पहुंची थी. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- MP: सिंडिकेट बैंक में चोरी की कोशिश नाकामयाब, चोरों ने जरुरी कागजों में लगाई आग
बताया जा रहा है कि इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में पूरी घटना की जानकारी ली और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. आरोपी के खिलाफ धारा 352 ,294,506 में मुकदमा दर्ज किया गया है.
एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया के मुताबिक आरोपी का नाम पारस बोरसी है और उसका अपने पड़ोसी के साथ विवाद चल रहा था. जिसमें आरोपी ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया था. वहीं सर्वे के लिए पहुंची एक स्वास्थयकर्मी मोबाइल पर बात कर रही थी जिसपर आरोपी को लगा कि वह पुलिस को सूचना दे रही है. इसके बाद आरोपी ने उसका मोबाइल तोड़ दिया और मारपीट की.
Watch LIVE TV-