कुएं में गिरने से सफेद भालू की मौत, जानिए सफेद भालू के बारे में
मरवाही डिप्टी रेंजर मानसिंह श्याम ने बताया कि संभवत: जंगल से लौटते वक्त मादा भालू अपने शावक के साथ गांव के पास से गुजर रहा होगा. इसी दौरान वह बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया.
दुनिया के सबसे बड़े भालू होते हैं ध्रुवीय भालू
ध्रुवीय भालू दुनिया का सबसे बड़ा मांसभक्षी है. साथ ही ही धरती का सबसे बड़ा भालू भी होता है. एक वयस्क ध्रुवीय नर भालू का वज़न लगभग 350–680 किलोग्राम होता है. जबकि एक वयस्क मादा उसके करीब आधे आकार की होती है.
ध्रुवीय देशों में मिलते हैं पोलर भालू
ध्रुवीय भालू जिसका वैज्ञानिक नाम उर्सूस मारीटिमस है. देशभर में इनकी प्रजाती आर्कटिक महासागर, उसके आस-पास के समुद्र और आस-पास के भू-क्षेत्रों में पाए जाते हैं.
सिर्फ महरवाही में मिलते हैं सफेद भालू
छत्तीसगढ़ में मूल रूप से काले रंग के भालू पाए जाते हैं, लेकिन मरवाही में सिर्फ सफेद भालू की नस्ले मिलती हैं.
मरवाही डिप्टी रेंजर मानसिंह श्याम ने बताया कि संभवत: जंगल से लौटते वक्त मादा भालू अपने शावक के साथ गांव के पास से गुजर रहा होगा. इसी दौरान वह बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया. फिलहाल अभी उसके कुएं में गिरने का मूल कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.