See photos: बीजेपी को दिखी जीत, पार्टी ऑफिस में शिवराज ने बांटी मिठाई
मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उप चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होने के बाद से नतीजों के रुझान आने लग गए है. ताजा रुझानों के अनुसार 28 में से 20 पर भाजपा, 7 पर कांग्रेस तो 1 पर बसपा आगे चल रही है
1/9
मतगणना में बीजेपी 3 सीटें जीत चुकी है
गोपाल भार्गव को मिठाई खिलाते शिवराज
2/9
ग्वालियर पूर्व में कांग्रेस के सतीश सिकरवार आगे चल रहे हैं.
सुरक्षा के बीच ग्वालियर पूर्व में वोटों की गिनती जारी
3/9
मतगणना खत्म होने के पहले ही सिलावट की जीत के पोस्टर लग गए
इंदौर की सड़कों पर तुलसी सिलावट की जीत के पोस्टर लगे
4/9
बीजेपी इस वक्त 19 सीटों पर, कांग्रेस 8 और बसपा 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
5/9
CM शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी चीफ विष्णु दत्त शर्मा पार्टी दफ्तर पहुंचे
6/9
मतगणना के वक्त बीजेपी पार्टी ऑफिस में खुशी का माहौल दिखा
7/9
कमलनाथ मतगणना के समय भोपाल के हनुमान मंदिर पहुंचे
कमलनाथ ने मतदान से पहले कहा था सच की जीत होगी. ये चुनाव का जनता का चुनाव है.
8/9
रुझानों में 28 में से 20 पर भाजपा, 9 पर कांग्रेस तो 1 पर बसपा आगे चल रही है
कमलनाथ ने अपने बेटे नकुल नाथ के साथ मंदिर पहुंचकर प्रार्थना की
9/9
मध्यप्रदेश में सुबह 8 बजे मतदान शुूरू हो गए थे
मुरैना की 5 सीटों में से 3 पर कांग्रेस आगे चल रही है