देश का सबसे बड़ा संतरा, इसकी उंचाई 8 इंच और वजन तकरीबन 1.4 किलोग्राम देखें फोटो
पूरी दुनिया में नागपुर के संतरे (Nagpur Orange) काफी फेमस है. दुनियाभर में होने वाली संतरे की पैदावार में भारत का योगदान काफी बड़ा है.
1/3
रितु ने लिखा कि इस संतरे का आकार 24 इंच चौड़ा और 8 इंच ऊंचा है. वहीं, इसका वजन 1.425 किग्रा है.
2/3
भारत में मेंडेरिन संतरे की कई वैरायटी की पैदावार की जाती है. इनमें नागपुर संतरा, कूर्ग संतरा, खासी संतरा, मडखेड़, श्रीनगर, बुटवाल, डांसी, कारा, दार्जिलिंग मेंडेरिन भी शामिल है.
3/3
ट्विटर पर इतने बड़े संतरे को देख कर, लोगों के शानदार रिएक्शन मिल रहे है. जो भी इस बड़े संतरे को देख रहा है. वह अपनी विश्ववास नहीं कर रहा है.