2 चुटिया वाली ये क्यूट सी लड़की को पहचाना? अब हो गई है 50 साल की, इनकी खूबसूरती के आगे तो आज भी सब हैं पानी-पानी
Advertisement
trendingNow12514092

2 चुटिया वाली ये क्यूट सी लड़की को पहचाना? अब हो गई है 50 साल की, इनकी खूबसूरती के आगे तो आज भी सब हैं पानी-पानी


क्या आपने इस बच्ची को पहचाना. ये बच्ची है बॉलीवुड की अप्सरा सी खूबसूरत हीरोइन. जिन्होंने फिल्मों में खूब काम किया और अब यह 50 साल की हो गई हैं. नहीं पहचाना तो चलिए हम आपको इस क्यूट सी बच्ची से रूबरू करवाते हैं.

2 चुटिया वाली ये क्यूट सी लड़की को पहचाना?

क्या आपने इस क्यूट सी बच्ची को पहचाना. दो चुटिया बनाए और प्यारी सी स्माइल वाली ये लड़की बॉलीवुड का बड़ा नाम है. जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. अब ये 50 साल की हो गई हैं. दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि उर्मिला मातोंडकर हैं जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं और आज भी छाई रहती हैं. एक्ट्रेस ने चिल्ड्रन डे के मौके पर अपनी बचपन की फोटोज से सजा वीडियो शेयर किया है. चलिए दिखाते हैं.

बाल दिवस के अवसर पर उर्मिला मातोंडकर ने अपने बचपन की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने कहा कि हमें अपने अंदर के बच्चे को जिंदा रखना चाहिए. उर्मिला मातोंडकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज शेयर किया, जिसमें उनके बचपन की कई तस्वीरें हैं. 

इनमें से कुछ में उनके साथ दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह और रेखा भी नजर आ रहे हैं. बचपन से लेकर बड़े होने तक की तस्वीरों की सीरीज के अंत वाली तस्वीर में उर्मिला फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय गीतकार गुलजार के साथ गले मिलते हुए नजर आ रही हैं.

वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा "अपने अंदर के बच्चे को हमेशा जिंदा, सुरक्षित रखें! खैर कहना आसान है, करना मुश्किल. इसके लिए यहां मेरी कुछ युक्तियां हैं. कम आलोचनात्मक बनें, बिना किसी डर के प्यार करें, अपनी कमजोरियों को स्वीकार करें और उनकी रक्षा करें और सबसे बढ़कर खुद से प्यार करें, बाल दिवस की शुभकामनाएं दोस्तों.“

फेमस गाना
“लकड़ी की काठी” गाना 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'मासूम' का है. गौरी बापट, गुरप्रीत कौर और वनिता मिश्रा द्वारा गाए गए इस ट्रैक को उर्मिला मातोंडकर, आराधना श्रीवास्तव और जुगल हंसराज पर फिल्माया गया था. यह गाना बच्चों के बीच आज भी लोकप्रिय है.

शेखर कपूर द्वारा निर्देशित ड्रामा फिल्म मासूम 1980 के एरिक सेगल के उपन्यास 'मैन वूमन एंड चाइल्ड' पर बनी है. फिल्म में तनुजा, सुप्रिया पाठक और सईद जाफ़री के साथ नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसमें जुगल हंसराज, आराधना और उर्मिला बाल कलाकार के रूप में हैं.

आमिर खान के पास जाकर खूब रोई थीं रानी मुखर्जी, करण जौहर की उस बात से टूट गया था दिल

उर्मिला मातोंडकर ने किया था बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू
1977 में 'कर्म' के साथ उर्मिला ने एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी. बाद में बतौर मैच्योर एक्ट्रेल फिल्म जगत को कई शानदार फिल्में दीं, जिसमें नरसिम्हा, 'रंगीला', 'जुदाई', 'प्यार तूने क्या किया', 'भूत', 'पिंजर' जैसी फिल्में शामिल हैं.

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news