Netaji ka ChatBox: सीएम ने कही गौसेवा की बात तो यूजर्स ने लगाई शिकायतों की झड़ी
Netaji ka ChatBox: सोशल मीडिया पर आए दिन दिलचस्प वाक्या होते रहते हैं. कभी कोई वायरल वीडियो चर्चा में रहता है तो कभी किसी पोस्ट पर आए दिलचस्प कमेंट चर्चा बन जाते हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की X पोस्ट पर आए दिलचस्प कमेंट ने दिल छू लिया.
सीएम मोहन यादव ने कमेंट में लिखा- आज भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल सभागार में गौशालाओं के बेहतर प्रबंधन पर आयोजित हितधारकों की कार्यशाला के समापन सत्र में सहभागिता की. प्रदेश में गौ सेवा एवं पालन से समृद्धि के प्रयासों को गति दी जाएगी.
सीएम की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- चित्रकूट धाम के घाट पर 15 अगस्त 23 को हमारे 4 मोबाइल, घड़ी, कार की चाबी, 5000 रुपये चोरी कर लिए गए, हमने शिकायत दर्ज की परंतु कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा, हमें हमारा खोया समान दिलवा दीजिये.
एक यूजर ने सीएम की बात का समर्थन करते हुए लिखा- कड़ा कानून बन जाए तो लोग कुत्ते बिल्लियों की जगह गौ माता का पालन पोषण करने लगे लोग हजारों रुपए खर्च करके कुत्ते बिल्लियों को पालते हैं पर गौ माता को पालने में उन्हें शर्म आती है.
एक अन्य यूजर ने लिखा- सबसे पहले तो भ्रष्ट अधिकारियों और उनके दलालों पर कार्यवाही की जाए. ये सब मिल कर लूट मचा देते हैं. रीवा में ही दलालों और भ्रष्ट अधिकारियों ने न जाने कितना लूट मचाया.
एक यूजर तो ने हद ही पार कर दी. कमेंट बॉक्स में सीएम मोहन यादव की तुलना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कर दी. यूजर ने कमेंट में लिखा- एमपी के नए मुख्यमंत्री योगी जी!