भीषण गर्मी से जूझ रहा राजस्थान से लगा MP का यह जिला, सड़कों पर छाया सन्नाटा, देखिए तस्वीरें
MP Extreme Heat: मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है. राजस्थान से सटे राजगढ़ जिले में भी सूरज के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं, जिले में लू का अलर्ट जारी किया गया है.
राजगढ़ में इस बार नौतपा के दिनों में गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राजगढ़ में मंगलवार को तापमान 47 डिग्री पर पहुंच गया है.
राजस्थान से लगे राजगढ़ में ऐसा लग रहा है जैसे मानों आसमान से आग बरस रही हो, भीषण गर्मी के चलते सड़के सुनसान नजर आ रही हैं.
राजगढ़ की सड़कें सुबह 11 बजे के बाद से ही सुनसान नजर आ रही है, मानों जैसे शहर में लॉकडाउन लगा हो. ऐसे में लोग घरों में ही ज्यादा नजर आ रहे हैं.
वहीं राजगढ़ जिले में भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण लू का अलर्ट भी जारी किया गया है. लगातार तापमान में हो रही बढ़ोतरी से लोगों का जीना फिलहाल मुश्किल हो रहा है.
राजगढ़ के लोगों का कहना पहली बार इस तरह की गर्मी देख रहे है, जिसकी वजह से सभी काम प्रभावित हो रहे है.
वहीं मौसम विभाग ने राजगढ़ में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, दोपहर के वक्त में जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी.