MP: ‘हम नहीं सुधरेंगे’ की टी-शर्ट पहन कर रहे थे पार्टी, पुलिस ने पकड़कर अकल ठिकाने लगा दी
लॉकडाउन के पांचवें चरण में सरकार ने भले ही लोगों को कई छूट दे दी हों, लेकिन पार्टी करने की इजाजत नहीं दी गई है. बावजूद इसके कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
भोपाल : लॉकडाउन के पांचवें चरण में सरकार ने भले ही लोगों को कई छूट दे दी हों, लेकिन पार्टी करने की इजाजत नहीं दी गई है. बावजूद इसके कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने रेस्तरां में नाइट पार्टी कर रहे 16 युवकों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक हलालपुरा बस स्टैंड के सामने टर्टल आईलैंड रेस्तरां एवं हुक्का लाउंज में पार्टी कर रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 16 युवकों को नाइट पार्टी करते रंगे हाथों पकड़ लिया.
पार्टी में शामिल एक युवक ने लॉक डाउन का मजाक बनाने के लिए हम नहीं सुधरेंगे लिखी टी-शर्ट पहन रखी थी. कोहेफिजा थाना पुलिस ने सभी 16 लड़कों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: इंदौर: ACS का कोरोना को लेकर बड़ा बयान, कहा-हमसे हुई बड़ी भूल, समय पर नहीं डिटेक्ट कर पाए केस
पकड़े गए युवकों में रेस्तरां संचालक जैकी राजदेव, संजय रामचंदानी, भगवानदास बुधवानी, दीपक कुमार, जय बुधवानी, विनय बालानी, चंद्रेश अहिरवार, कुणाल राजदेव, विनीश साहू, अभिषेक भागवानी, दिपेश जसवानी, सौरभ गिड़वानी, भावेश चेलानी, पंकज मीरचंदानी, दिनेश रामचंदानी, प्रवीन मंगलानी शामिल है.
WATCH LIVE TV: