खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस को अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है. पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है. शुक्रवार को आईजी इंदौर योगेश देशमुख देर शाम घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने उस स्थान का मुआयना किया जहां पीड़ित बालिका और उसका भाई रहता था. आईजी योगेश देशमुख ने डीआईजी एसपी और पुलिस के अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि  बुधवार को खरगोन जिले से भी उत्तर प्रदेश के हाथरस जैसी वारदात सामने आई थी. यहां भी एक नाबालिग किशोरी बदमाशों की हवस का शिकार हुई थी. पानी पीने के बहाने आए तीन बदमाश लड़की को उठा ले गए और फिर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था. यहां भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची.


ये भी पढ़ें: राजधानी शर्मसारः 12वीं की छात्रा से पिता ही करता रहा 12 सालों तक ज्यादती


गैंगरेप के आरोपियों को पकड़ने में तीसरे दिन भी पुलिस नाकाम रही. चोरी की बाइक के अलावा पुलिस के हाथ दूसरा कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस उसी बाइक को टारगेट कर आरोपियों के सुराग लगाने में जुटी है. जिससे तीनों आरोपी मारुगढ़ गांव पहुंचे थे और फिल्मी स्टाइल में 16 वर्षीय नाबालिग को खेत में  बने आशियाने से उठाकर जंगल में ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. 


WATCH LIVE TV: