मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक किशोरी 12 सालों तक अपने ही पिता की ज्यादती का शिकार हो रही थी. डिप्रेशन में जाने के बाद मां से बात करने पर मामले की सच्चाई सामने आई.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक पिता अपनी ही बेटी के साथ 12 सालों तक ज्यादती करता रहा. भोपाल के बैरागढ़ से सामने आई ये घटना, चाइल्ड लाइन को मिली शिकायत के बाद उजागर हो सकी. पीड़िता ने अपने साथ घटित इस मामले की जानकारी अपने परिचितों को बतायी थी, जिसके बाद चाइल्ड लाइन में शिकायत की गई.
इंदौर सेक्स रैकेटः देर रात हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस के हाथ लगे बड़े सुराग
12 सालों से कर रहा था ज्यादती
चाइल्ड को मिली शिकायत के बाद उन्होंने लड़की की काउंसलिंग के बाद बैरागढ़ थाने में आरोपी प के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने बताया 12वी कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी के पिता उसके साथ साल 2007 से अश्लील हरकतें कर रहे थे. किशोरी पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी, जिस पर उसकी मां और बहन ने डिप्रेशन का कारण पूछा, तो उसने बताया मां और बहन के न होने पर पिता उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे.
'खरगोन नाबालिग गैंगरेप अति शर्मनाक, सरकार उठाए सख्त कदम'-मायावती
पुलिस ने दर्ज किया मामला
चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर अर्चना सहाय ने पूरे मामले में भोपाल पुलिस के अधिकारियों को जानकारी देकर पीड़िता की मदद करवाई. पुलिस ने घरवालों से हुई पूछताछ में लड़की की मां और बहन ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. बैरागढ़ SDOP अंतिमा समाधिया का कहना है कि आरोपी पर धारा 376 और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया आरोपी को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश की जा रही है.
गांधी जयंती पर BJP ने बापू की प्रतिमा पर चढ़ाए पुष्प, कांग्रेस ने गंगा जल से किया शुद्ध
क्या है POCSO एक्ट?
POCSO पोक्सो, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम (Protection of Children from Sexual Offences Act – POCSO) का संक्षिप्त नाम है. पोक्सो एक्ट-2012 के अंतर्गत बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न और यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए, महिला और बाल विकास मंत्रालय ने पोक्सो एक्ट-2012 बनाया था.
WATCH LIVE TV