भोपाल: प्रदेश की राजधानी भोपाल में राममंदिर निर्माण के नाम पर चंदे के गोरखधंधा का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक एक गिरोह द्वारा राममंदिर निर्माण के लिए फर्जी रसीद छपवाकर वसूली की जा रही थी. फिलहाल मामले में शिकायत दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, इसको लेकर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुशखबरी ! इन केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में हो सकती है हजारों रुपए की बढ़ोतरी, पढ़ें Latest News


कांग्रेस नेता और मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने मामले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है. नरेंद्र सलूजा का कहना है कि बीजेपी समर्थित कार्यकर्ता प्रदेश की जनता को राम के नाम पर धोखा देकर लूट रहे हैं. राम मंदिर के नाम पर चंदा वसूली को लेकर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग चंदा वसूल रहे हैं, वह सभी बीजेपी से संबंधित हैं. 


आपको बता दें कि राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा वसूली को लेकर मंगलवार को कांग्रेस नेता व झाबुआ से विधायक कांतिलाल भूरिया ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया था. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी के कार्यकर्ता सुबह चंदा वसूलते हैं और शाम को शराब पीते हैं. 


'PM किसान सम्मान निधि' के बजट में कटौती, कम होगी किसानों को मिलने वाली किश्त? जानें यहां 


इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी के कार्यकर्ता चंदे के नाम पर अबतक करोड़ों रुपए की वसूली कर चुके हैं. लेकिन अभी तक उसका हिसाब नहीं दिया गया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर पैसा दबाने का भी आरोप लगाया था. 


WATCH LIVE TV-